Advertisement
गया मार्केट में सेल्स टैक्स का छापा, शहर की कई दुकानों पर विभाग की नजर
गया : सेल्स टैक्स विभाग की टीम ने सोमवार को रमना रोड स्थित घड़ी कारोबारी विकास जैन की गया मार्केटिंग दुकान व आंबेडकर मार्केट स्थित हिंद लेदर की शाॅप पर छापा मारा. इस दौरान टीम ने टैक्स से जुड़े सभी कागजात की जांच दोनों दुकानों में की. सूत्रों की मानें, तो काफी समय से दुकान […]
गया : सेल्स टैक्स विभाग की टीम ने सोमवार को रमना रोड स्थित घड़ी कारोबारी विकास जैन की गया मार्केटिंग दुकान व आंबेडकर मार्केट स्थित हिंद लेदर की शाॅप पर छापा मारा. इस दौरान टीम ने टैक्स से जुड़े सभी कागजात की जांच दोनों दुकानों में की. सूत्रों की मानें, तो काफी समय से दुकान के मालिकों द्वारा रिटर्न नहीं भरने की शिकायत प्राप्त हो रही थी.
बार-बार सूचना के बाद भी इस मामले में बरती जा रही लापरवाही के बाद सेल्स टैक्स विभाग की टीम ने दुकानों पर धावा बोल दिया. छापेमारी की कार्रवाई देर रात तक चली. संयुक्त आयुक्त संजय कुमार पंसारी के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गयी.
बही-खातों की जांच शुरू सूत्रों की मानें तो गया मार्केटिंग व हिंद लेदर शाप से जुड़े सभी बही खातों की जांच शुरू हो गयी है. पिछले कुछ सालों में दुकान में किये गये निवेश व उससे होनेवाले मुनाफा से संबंधित कागजात की भी जांच की गयी. आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि आनेवाले कई दिनों तक कागजात की जांच पड़ताल के बाद ही कर चोरी की सही तस्वीर सामने आ सकेगी. गौरतलब है कि हाल ही में सेल्स टैक्स विभाग की टीम ने बिसार तालाब स्थित एक मार्बल दुकान में कार्रवाई की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement