गया : किसी के दरवाजा खटखटाने पर भी अब डर लगता है कि पापा जान मारने आ गये है. फोन पर हर रोज केस नहीं उठाने पर जान मारने की धमकी पापा देते हैं. ये बातें 15 वर्षीय प्रिया रानी रोते हुए कहती है. प्रिया रानी ने बताया कि मां की मौत के बाद जब पापा ने दूसरी शादी कर ली, तो उसके बाद से हम तीनों भाई-बहन के साथ गलत व्यवहार कर रहे हैं.
पिछले दो वर्षों से पापा हर समय मारपीट करते हैं. इतना ही नहीं नयी मां भी हम तीनों भाई-बहन को गला काटने की बात कहती है. इसके लिए कई बार पुलिस अंकल के पास गयी. इसके बाद दादाजी को भी पापा ने मारपीट कर भगा दिया था. हमलोगों को देखने वाला कोई नहीं रहा है. दादाजी भी डरे-सहमे ही हमलोग के पास अब रहते हैं. तीनों भाई-बहनों में 15 वर्षीय प्रिया रानी, 12 वर्षीय रोहित कुमार व 10 वर्षीय रुचि रानी हैं. रुचि व रोहित कहते हैं कि उसके पिता जब भी घर आते हैं, तो शराब के नशे में रहते हैं. नशे की हालत में गंदी-गंदी गालियां भी देते हैं.
आइजी को भी दिया है आवेदन
इधर, राजू केसरी के पिता राजकुमार प्रसाद ने बताया कि उनका बेटा बाजार से शराब पीने के लिए करीब चार लाख रुपये कर्ज लिए हुए है. पोता-पोती को पढ़ाने व अन्य खर्च उठाने के लिए पान की दुकान चलाता हूं. अब राजू मोबाइल नंबर 9708079945, 8271247025, 8651266665 व 9264176683 से फोन कर हर रोज धमकी देता है. राजू फोन पर कहता है कि मुहल्ले के ही दबंग लोगों के हाथ मकान बेच देंगे. डेल्हा स्थित घर पर पहुंच कर सभी को मारपीट कर बाहर निकाल देंगे. उन्होंने कहा कि केस उठाने के लिए दबाव बना रहा है. आइजी साहब के पास भी आवेदन दे चुका हूं. कार्रवाई अब तक नहीं हुई है.
अधिकारी के पास लगा रहे चक्कर
बताया जाता है कि छोटकी डेल्हा का रहनेवाला राजू प्रसाद केसरी की दो लड़कियां व एक लड़का प्रशासनिक अधिकारी के पास सुरक्षा की गुहार लगता फिर रहा है. मारपीट के मामले में एक माह पहले पिता के खिलाफ बच्चों ने डेल्हा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. गौरतलब है कि पिछले दिनों एसएसपी कार्यालय पहुंच कर बच्चों ने सुरक्षा की गुहार लगायी थी. उसके बाद ही एसएसपी की पहल पर डेल्हा थाने में मामला दर्ज किया गया था. अब तक पुलिस राजू केसरी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की बात कह कर पल्ला झाड़ ले रही है.