Advertisement
रेलयात्रियों को प्लेटफॉर्म नंबर खोजने में अब नहीं होगी परेशानी
गया : रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफाॅर्म अब सीरियल से होंगे. इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. एक नंबर प्लेटफाॅर्म से सटे छह व सात नंबर को शिफ्ट कर वर्तमान के आठ व नौ नंबर प्लेटफाॅर्म पर ले जाया जायेगा. और इसी तर्ज में आठ व नौ को छह व सात में बदल […]
गया : रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफाॅर्म अब सीरियल से होंगे. इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. एक नंबर प्लेटफाॅर्म से सटे छह व सात नंबर को शिफ्ट कर वर्तमान के आठ व नौ नंबर प्लेटफाॅर्म पर ले जाया जायेगा. और इसी तर्ज में आठ व नौ को छह व सात में बदल दिया जायेगा. इससे स्टेशन के सभी प्लेटफाॅर्म सीरियल से हो जायेंगे. आज से इसकी तैयारियां शुरू कर दी जायेगी. सोमवार को गया पहुंचे मंडल रेल प्रबंधक पंकज सक्सेना ने यह जानकारी दी. इस प्लानिंग को लेकर उन्होंने स्टेशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की.
रेलवे अधिकारियों से ली गयी राय मुगलसराय मुख्यालय के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) पंकज सक्सेना ने स्थानीय रेलवे अधिकारियों ने प्लेटफॉर्म नंबर बदलने को लेकर बातचीत की. उन्होंने कहा कि सीरियल से प्लेटफॉर्म नंबर होने से यात्रियों को राहत होगी. प्लेटफॉर्म नंबर बदलने पर लगातार उद्घोषणा कराये कि आठ व नौ नंबर प्लेटफॉर्म अब छह व सात हो गया है.
पितृपक्ष मेले तक पूरा कर लिया जायेगा प्लेटफॉर्म बदलने का काम डीआरएम ने बताया कि पितृपक्ष मेला शुरू होने से पहले यह काम पूरा कर लिया जायेगा. ताकी मेले में आने वाले किसी भी यात्री को किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े. इसके लिए इंजीनियरिंग विभाग, कंट्रोल विभाग व सिग्नल विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों से बातचीत की गयी है. इसकी तैयारी हर स्तर पर होगा. इसमें हर अधिकारी व कर्मचारियों का राय लिया जायेगा.
नालियों की करें पूरी तरह से सफाई
डीआरएम ने गया रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के दौरान इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि सड़क पर बह रहे गंदा पानी को जल्द से जल्द साफ कराएं. वहीं नाली को पूरी तरह से साफ कराएं. मौके पर रेलवे अधिकारियों ने कहा कि नाली का हिस्सा नगर निगम में आने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
उन्होंने कहा कि नगर आयुक्त के नाम से पत्र लिख कर नालियों की सफाई के बारे में बताएं. उन्होंने कहा कि नगर निगम व रेलवे अधिकारी मिल कर मजदूरों से नालियों को सफाई कराएं. उन्होंने कहा कि नालियों की सफाई नहीं होने के कारण नाली का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है. इस कारण रेलयात्रियों को चलने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
पोर्टिको में लगायी जा रही नयी टाइल्स
पोर्टिको परिसर का पूरी टाइल्स तोड़ कर नयी टाइल्स लगना शुरू हो गया है. इस संबंध में डीआरएम पंकज सक्सेना ने बताया कि जहां-तहां टूटी हुई टाइल्स को बदल कर नयी टाइल्स लगायी जा रही है. उन्होंने कहा कि एक नंबर प्लेटफॉर्म से लेकर तीन नंबर तक, पोर्टिको के पास, टिकट घर के पास सहित अन्य जगहों पर नये टाइल्स लगाये जायेंगे. उन्होंने स्थानीय रेलवे अधिकारियों को निर्देश दिया है कि अतिरिक्त मजदूर लगा कर काम को पूरा कराएं.
प्लेटफॉर्म के पास गंदगी फैलानेवालों पर ठोंका जुर्माना
गया. गया रेलवे स्टेशन स्थित आठ व नौ नंबर प्लेटफॉर्म आम लोगों द्वारा रेल ट्रैक के पास शौच करनेवालों के खिलाफ जुर्माना ठोका गया. मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) पंकज सक्सेना ने बताया कि आठ व नौ नंबर प्लेटफॉर्म के पास शौच करनेवालों के खिलाफ जुर्माना ठोका गया है. इस दौरान पांच लोगों को शौच करने व गंदगी फैलान पर 200-200 सौ रुपये का जुर्माना वसूला गया.
डीआरएम ने रेलयात्रियों के साथ-साथ अन्य लोगों से अपील की कि रेलवे स्टेशन को गंदा मत कीजिए. आप लोग स्वच्छ रहेंगे तो जंक्शन भी साफ-सुथरा रहेगा. अाप लोग सहयोग कीजिए, ताकि गया रेलवे स्टेशन को साफ रखा जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement