28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समय-सीमा के अंदर ही हो काम नहीं तो दे दें इस्तीफा : डीआरएम

गया : मुगलसराय मुख्यालय के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) पंकज सक्सेना ने सोमवार को गया जंक्शन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एक नंबर प्लेटफॉर्म से लेकर नौ नंबर प्लेटफॉर्म, पुरुष प्रतीक्षालय, महिला प्रतीक्षालय, टिकट घर, पूछताछ कार्यालय, वेटिंग रूम, रनिंग रूम सहित अन्य विभागों का जायजा लिया. इस दौरान रेलवे अधिकारियों को सही ढंग […]

गया : मुगलसराय मुख्यालय के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) पंकज सक्सेना ने सोमवार को गया जंक्शन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एक नंबर प्लेटफॉर्म से लेकर नौ नंबर प्लेटफॉर्म, पुरुष प्रतीक्षालय, महिला प्रतीक्षालय, टिकट घर, पूछताछ कार्यालय, वेटिंग रूम, रनिंग रूम सहित अन्य विभागों का जायजा लिया.
इस दौरान रेलवे अधिकारियों को सही ढंग से काम करने का निर्देश दिया. वहीं, इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर काम समय सीमा के अंदर पूरा करें. कई योजनाएं अब तक लटकी हुई हैं. समय सीमा के अंदर काम नहीं करना है, तो इस्तीफा दे दीजिए. डीआरएम ने कहा कि अब तक फुट ओवरब्रिज, एस्केलेटर, पोर्टिको में टाइल्स लगना, एक नंबर प्लेटफॉर्म का मरम्मत कराना, आठ व नौ नंबर पर एस्केलेटर लगाये जाने का काम अधूरा पड़ा है. उन्होंने कहा कि इन योजनाओं को पितृपक्ष मेला आने से पहले पूरा करा लें.
नहीं मिलेगी पितृपक्ष मेले में एस्केलेटर की सुविधा डीआरएम ने कहा कि पितृपक्ष मेले में बाहर से आये श्रद्धालुओं को गया रेलवे स्टेशन पर एस्केलेटर की सुविधा नहीं मिलेगी. कभी बालू बंद तो कभी मजदूर की कमी के कारण एस्केलेटर का काम पूरा नहीं हुआ है. इस कारण रेल यात्रियों के साथ-साथ पितृपक्ष मेले में आये श्रद्धालुओं को भी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. उन्हें सीढ़ी के सहारे एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाना होगा.
पितृपक्ष मेले से पहले ओवरब्रिज बन कर हो जायेगा तैयार
डीआरएम ने रेलवे अधिकारियों को निर्देश दिया है कि पितृपक्ष मेले से पहले फुट ओवरब्रिज बन कर तैयार हो जाना चाहिए. उन्होंने मौके पर इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों को कहा कि जितना भी मजदूर लगे उन्हें काम पर लगा कर फुट अोवरब्रिज को तैयार करें. अन्यथा उन लोगों पर विभागीय कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि आप लोगों की लापरवाही के कारण आम रेल यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसलिए अगर आप लोगों से काम पूरा नहीं होता है तो कार्रवाई के लिए तैयार हो रहें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें