17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धर्म परिवर्तन को लेकर सिद्धार्थपुरी में बवाल

मानपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिद्धार्थपुरी मुहल्ला स्थित एक मकान में रविवार को दो तीन दर्जन महिलाओं व पुरुषों के साथ बच्चे इसाई धर्म सभा में शामिल होने आये थे. इस बात की जानकारी मुहल्ले के कुछ लोगों को हुई. बात जंगल की आग की तरह फैल गयी व देखते ही देखते सैकड़ों की […]

मानपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिद्धार्थपुरी मुहल्ला स्थित एक मकान में रविवार को दो तीन दर्जन महिलाओं व पुरुषों के साथ बच्चे इसाई धर्म सभा में शामिल होने आये थे. इस बात की जानकारी मुहल्ले के कुछ लोगों को हुई. बात जंगल की आग की तरह फैल गयी व देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरुष एकजुट हो गये.
इसके बाद कथित रूप से धर्म परिवर्तन कराने या धर्म सभा करनेवालों को बंधक बना लिया. इस दौरान धर्म सभा में एकत्रित होनेवालों के पास से बाइबल, बैनर, पोस्टर, सीडी, बोर्ड, अन्य सामान के अलावा आधा दर्जन बाइकों को जब्त किया गया.
घटना की जानकारी पाकर मुफस्सिल थानाध्यक्ष दल-बल के साथ पहुंचे व धर्म प्रचार व कथित धर्म परिवर्तन कराने वालों को घर से निकलने को कहा. लेकिन, मुहल्ले वालों को गुस्सा था कि गरीब व महादलित परिवार के लोगों को पैसे का प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है. इसमें वजीरगंज, मानपुर, फतेहपुर, टनकुप्पा, बोधगया थाना क्षेत्र के लोग शामिल थे.
थानाध्यक्ष की बातों को जनता ने दरकिनार करते हुए कथित धर्म प्रचारक जॉन शैलेश व टनकुप्पा के रहनेवाले सुबोध कुमार पर जानलेवा हमला कर दिया. किसी तरह पुलिस बल ने आक्रोशित जनता को समझा-बुझा कर बंधक बने लोगों को आक्रोशित लोगों के चंगुल से छुड़ाया. इसके बाद उन्हें थाना ले जाया गया. उक्त धर्म सभा में शामिल होने आयी नौरंगा की कलावती देवी, ननौक के अनराज मंडल, नौरंगा की जूली कुमारी, वजीरगंज कनौजी की विला देवी, मंगरावां के श्रवण कुमार ने बताया कि वे ईसा मसीह के अनुयायी हैं. वे धर्म प्रचार करने व प्रार्थना सभा करने आये थे. फिलहाल पुलिस सभी से पूछताछ करने में जुटी है.
क्या कहते हैं डीएसपी
डीएसपी अभिजीत कुमार सिंह ने बताया कि सभी बंधक लोगों को सकुशल थाना लाया गया है. गरीब लोगों को पैसे का प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने की बात की जांच की जा रही है. अगर मामला सच पाया गया, तो धर्म प्रचारक के खिलाफ एफआइआर दर्ज की जायेगी. आक्रोशित लोगों पर नियंत्रण पाने के लिए मुफस्सिल, वजीरगंज, टनकुप्पा, फतेहपुर, बुनियादगंज के अलावा पुलिस लाइन से बड़ी संख्या में पुलिस जवान तैनात रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें