वजीरगंज : वजीरगंज. 10 जुलाई को जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह राज्यसभा सदस्य (सांसद) आरसीपी सिंह रोड शो करेंगे. इसकी तैयारियों का जायजा लेने शुक्रवार को जदयू मुख्यालय (बिहार प्रदेश) के प्रभारी चंदन कुमार सिंह वजीरगंज पहुंचे और युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सह टिकारी विधायक अभय कुशवाहा व जदयू जिलाध्यक्ष शौकत अली सहित वजीरगंज व आसपास के इलाके के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. साथ ही राजगीर से ओर से गया जिले में प्रवेश करनेवाली उन सड़कों का जायजा लिया,
जहां से सांसद का काफिला गुजरेगा. वजीरगंज रेलवे स्टेशन के पास स्थित एक जदयू कार्यकर्ता के आवास पर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि यह रोड शो आनेवाले लोकसभा व विधानसभा चुनाव की रूपरेखा तय करेगा. साथ ही इस दौरान नीतीश सरकार के कार्यकाल में अतिपिछड़ों के सर्वांगीण विकास के लिए लिये गये निर्णयों से लोगों को जागरूक किया जायेगा. श्री सिंह ने कहा कि रोड शो के दौरान सड़क के एक किनारे कार्यकर्ता खड़े होकर सांसद का स्वागत करेंगे,
ताकि उस सड़क पर ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित नहीं हो. रोड शो होने के बावजूद आवागमन सुचारु तरीके से होता रहे. वहीं, टिकारी विधायक अने कहा कि रोड शो को ऐतिहासिक बनाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है. हर प्रखंड का दौरा लगातार किया जा रहा है. इस रोड शो को लेकर लोग काफी उत्साहित हैं. इस मौके पर जदयू के शेखपुरा प्रभारी पुष्पेंदु पुष्प, जदयू प्रखंड अध्यक्ष महेश प्रसाद सिंह, कमलेश कुमार वर्मा, बजरंगी सिंह, दिनेश सिंह, सुरेश राव, वीरेंद्र कुमार, बच्चू प्रसाद कुशवाहा, शंभु शरण सिंह, सुबोध कुमार व अरविंद लोहानी आदि मौजूद थे.