18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गया से है दिली लगाव : आयुक्त

गया : आयुक्त कार्यालय में बुधवार काे कमिश्नर जितेंद्र श्रीवास्तव काे विदाई दी गयी. उनका स्थानांतरण पटना सचिवालय में पीएचइडी विभाग के सचिव पद पर कर दिया गया है. उनकी जगह पर मगध प्रमंडल की आयुक्त टीएन विंधेश्वरी काे प्रतिनियुक्त की गयी है. जितेंद्र श्रीवास्तव के स्थानांतरण के बाद आयुक्त कार्यालय में विदाई के दाैरान […]

गया : आयुक्त कार्यालय में बुधवार काे कमिश्नर जितेंद्र श्रीवास्तव काे विदाई दी गयी. उनका स्थानांतरण पटना सचिवालय में पीएचइडी विभाग के सचिव पद पर कर दिया गया है. उनकी जगह पर मगध प्रमंडल की आयुक्त टीएन विंधेश्वरी काे प्रतिनियुक्त की गयी है. जितेंद्र श्रीवास्तव के स्थानांतरण के बाद आयुक्त कार्यालय में विदाई के दाैरान डीआइजी विनय कुमार, डीएम अभिषेक कुमार समेत आयुक्त कार्यालय के विभिन्न विभागाें के अधिकारियाें व कर्मचारियाें ने उन्हें विदाई दी.
इस माैके पर श्री श्रीवास्तव ने कहा कि गया से उनका दिली लगाव है. वह यहां डीएम के पद पर भी रहे व आयुक्त के पद पर भी. हर अधिकारियाें व कर्मचारियाें से उन्हें कामकाज के दाैरान बेहतर सहयाेग मिला. उन्होंने कहा कि गया के लाेगाें काे करीब से देखा है. बड़े साैहार्दपूर्ण वातावरण में रहते हैं. वैर-भाव नहीं हाेता. यह धरती ज्ञान व माेक्ष दाेनाें की है. ऐसी धरती काे वह नमन करते हैं. उन्हाेंने कहा कि पटना में विभाग से संबंधित काेई भी काम हाे बेहिचक मिलें, वह यहां के लाेगाें के लिए हमेशा तैयार मिलेंगे.
कर्मचारी महासंघ ने भी आयुक्त काे दी विदाई
बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के सदस्यों ने बुधवार को महासंघ भवन में आयुक्त जितेंद्र श्रीवास्तव को विदाई दी. कर्मचारियों ने आयुक्त को बुके देकर सम्मानित किया. विदाई समारोह में डीएम अभिषेक सिंह भी मौजूद रहे. इस मौके पर महासंघ के अध्यक्ष दया शंकर सिंह, मुख्य संरक्षक जय नंदन शर्मा, यूसुफ, शशिभूषण प्रसाद, श्याम सुंदर यादव, रामप्रवेश शर्मा, सत्येंद्र प्रसाद सिंह, विनय कुमार सिन्हा आदि मौजूद थे.
गया जिला आेलिंपिक संघ ने भी आयुक्त काे विदाई दी
गया जिला आेलिंपिक संघ की आेर से बुधवार काे मिर्जा गालिब कॉलेज में आयुक्त जितेंद्र श्रीवास्तव काे विदाई दी. संघ के महासचिव माेती करीमी ने संघ की आेर से उन्हें ट्रैक शूट, अंगवस्त्र व अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया. इस माैके पर आयुक्त ने कहा डीएम व आयुक्त के रूप में दाे बार अधिकारी के रूप में गया में रहने का अवसर मिला.
यहां अपनापन जैसा लगा. आप जब भी बुलायेंगे, जरूर आऊंगा. डीएम अभिषेक सिंह ने कहा कि आयुक्त के साथ पांच माह रहने का अवसर मिला. इनका अनुभव काम आयेगा. एसएसपी ने कहा कि ऐसे मददगार अधिकारी रहते हैं ताे समन्वय बनाने में सहूलियत मिलती है. इस माैके पर संघ के सचिव जितेंद्र कुमार, गया जिला कबड्डी संघ के सचिव आनंद शंकर तिवारी, डॉ फरासत हुसैन, इंडिया पावर के राकेश रंजन, शिववचन सिंह, मसूद अख्तर, अनूप केडिया, डॉ काैशलेंद्र प्रताप, प्रमाेद भदानी, हामिद अली, अंजार अहमद खां आदि माैजूद थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel