गया : अतरी विधानसभा क्षेत्र के सोनास गांव के लोगों ने वोट का बहिष्कार कर दिया है. वे कई दिनों से पोस्टर व बैनर पर रोड नहीं, तो वोट नहीं का नारा लिख कर स्थानीय मतदाताओं से मतदान का बहिष्कार करने के लिए अपील कर रहे थे. गुरुवार को इस अपील का असर भी दिखा.
सोनास गांव के 53 नंबर बूथ पर लोगों ने वोट डालने से मना कर दिया. उनकी नाराजगी क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से रही है. गांववालों का कहना है कि चुनाव के समय यहां के नेता भी अन्य जगहों की तरह बड़े-बड़े वादे तो करते हैं, लेकिन चुनाव बाद फिर कभी शक्ल तक नहीं दिखाते.
स्थानीय लोगों की शिकायत है कि इलाके के तमाम संपर्क पथ जर्जर हैं, पर कभी किसी की उन पर नजर नहीं जाती. लोग अपने भरोसे, अपनी जगह पर जी-मर रहे हैं. अगर, ऐसे ही रहना हो, तो जनप्रतिनिधि की जरूरत ही क्या है? वोट डालने जायें ही क्यों?