Gaya Bomb News: गया में रविवार को एक बड़ी घटना घटी जब डिफ्यूज करने के दौरान बम विस्फोट हो गया और इस हादसे में बम निरोधक दस्ता (BMP-3) के एएसआइ व जवान के अलावा कोतवाली थाने के दारोगा व दो सिपाही घायल हो गये.आनन-फानन में पांचों घायलों को जयप्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं एक जख्मी एएसआइ की दोनों कलाई काटनी पड़ गयी.
लापरवाही पड़ी भारी
कोतवाली थाना क्षेत्र से 21 दिसंबर 2022 को अपराधी गजनी के पास से 6 बम जब्त किए गए थे. इन बमों को रविवार की दोपहर फल्गु नदी तट पर डिफ्यूज किया जा रहा था. छह बमों को निष्क्रिय करने के दौरान विस्फोट हुआ और इसकी चपेट में आकर कुछ पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. इन पुलिसकर्मियों के जख्मी होने की बड़ी वजह इनके द्वारा की गयी लापरवाही बतायी जा रही है.
ASI की काटनी पड़ी कलाई
बम निरोधक दस्ते के एएसआइ व जवान बमों को निष्क्रिय करने के दौरान संबंधित पोशाक नहीं पहने हुए थे. बम निरोधक दस्ते के जवान अर्जुन कुमार पंडित व एएसआइ शिव कुमार पासवान की स्थिति अधिक गंभीर बतायी जा रही है. दोनों को मगध मेडिकल कॉलेज लाया गया. लंबे प्रयास के बाद घायल एएसआइ शिव प्रसाद पासवान की जान बचाने के लिए आखिरकार डॉक्टरों को उनके दोनों हाथों को कलाई से ऊपर तक काटना पड़ा. उनकी रिटायरमेंट नजदीक ही थी.
विस्फोटक पदार्थों को पानी में फेंकने के दौरान हुई घटना
इधर, पुलिस सूत्रों के अनुसार, छह बमों को निष्क्रिय करने के दौरान बम निरोधक दस्ता ने सभी बमों को खोल कर विस्फोट पदार्थों को एक जगह एकत्रित किया. एक जगह एकत्रित करने के बाद उसे फल्गु नदी में पानी में फेंकना चाहा. इसी फेंकने के दौरान विस्फोट पदार्थों के बीच घर्षण होने के कारण जोरदार धमाका हुआ और इसकी चपेट में आने से बम निरोधक दस्ता के एएसआइ शिव प्रसाद पासवान, जवान अर्जुन कुमार पंडित गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं, कोतवाली थाने के दारोगा विद्या प्रसाद यादव व दो सिपाही को भी चोंट लगी.
Published By: Thakur Shaktilochan