मुख्य बातें
Bihar Nagar Nikay Chunav Live: शहरी नगर निकाय चुनाव के लिए पहले चरण का चुनाव सम्पन्न हो गया. पहले फेज में 156 नगर पालिका के 52 लाख 60 हजार वोटरों ने 21287 उम्मीदवार के भाग्य का फैसला EVM में कैद कर दिया है. नगर निकाय चुनाव के पहले चरण में 59.62 फीसदी मतदान हुआ. सर्वाधिक मतदान अरवल में 67.71 फीसदी और सबसे कम बांका में 45.78 फीसदी मतदान हुआ. गया के इमामगंज में सुरक्षा कारणों के मद्देनजर शाम 3 बजे तक वोटिंग हुई. हर अपडेट जानने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ
