13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आरा में छेड़खानी का विरोध करने पर मचललों ने 9वीं की छात्रा को मारी गोली, हालत गंभीर

हथियारबंद अपरधी ने स्कूल से घर लौट रही 9वीं क्लास की छात्रा (15 वर्षीय) को गोली मार दी. गोली लगने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी है. गोली की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई, जबतक लोग कुछ समझ पाते मनचले मौके से फरार हो गये.

आरा. बिहार में बेखौफ हो चुके अपराधियों से ना केवल महिलाएं और बच्चियां परेशान हैं, बल्कि पुलिस के लिए सह सिरदर्द बढ़ती ही जा रही है. पिछले कुछ दिनों से देखा जा रहा है कि छोटी और मामूली बात पर बिहार में अपराधी किसी की हत्या कर दे रहे हैं. ऐसा ही एक मामला भोजपुर जिला मुख्यालय आरा में सामने आया है. यहां एक हथियारबंद अपरधी ने स्कूल से घर लौट रही 9वीं क्लास की छात्रा (15 वर्षीय) को गोली मार दी. गोली लगने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी है. गोली की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई, जबतक लोग कुछ समझ पाते मनचले मौके से फरार हो गये. घायल छात्रा की पहचान आरा नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत महादेवा मुहल्ला निवासी महेश प्रसाद की 15 वर्षीय बेटी सौम्या कुमारी के रूप में हुई है, जो बीड़ी पब्लिक स्कूल में नौवीं की छात्रा है.

9वीं क्लास की छात्रा को मारी गोली

जानकारी के अनुसार मनचलों के हौसले इतने बुलंद हैं कि थाने से महज कुछ ही दूरी पर इस वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुला चैलेंज दे दिया है. मंगलवार को आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र स्थित बीडी पब्लिक स्कूल के पास यह वारदात हुई है. बताया जा रहा है कि इलाके के मनचले युवक स्कूली लड़कियों को अक्सर परेशान करते हैं. मंगलवार को स्कूल की छुट्टी होने के बाद सौम्या अपनी सहेलियों के साथ वापस घर लौट रही थी, तभी कुछ लड़कों ने उन्हें घेर लिया और परेशान करने लगे. जब लड़कियों ने इसका विरोध किया, तो मनचलों में शामिल एक लड़के ने सौम्य को गोली मार दी और मौके से फरार हो गये. गोली लगने के बाद सौम्या लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गई. गोलीबारी की घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया.

Also Read: चोखी ढाणी और बाटी-चोखा को टक्कर देगा अब मिथिला हाट का भनसाघर, पारंपरिक व्यजंन का मिलेगा स्वाद

छात्रा की हालत गंभीर

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल छात्रा को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. लोगों का कहना है कि बेखौफ बदमाशों ने छात्रा को गोली थाने से महज कुछ ही दूरी पर मारी है. भीड़भाड़ वाले इस इलाके में गोलीबारी की घटना पुलिस प्रशासन की नाकामी है. घटना के बाद से आस-पास के लोगों में रोष देखने को मिल रहा है. घटना के बारे में घायल छात्रा की सहेली ने बताया कि हम लोग जब भी स्कूल से पढ़कर घर लौटते हैं, तब कुछ मनचले युवक रास्ते में हम लोगों को परेशान करते हैं. हमारे साथ मनचले छेड़छाड़ करते हैं. कल भी युवकों ने हम लोगों को रास्ते में परेशान किया. बंदूक दिखा कर हमें डरा रहे थे और आज जब हम लोग स्कूल से छुट्टी के वक्त घर आ रहे थे, तो रोज की तरह वो लोग हम लोगों को रास्ते में परेशान करने लगे. जब हम लोगों ने इसका विरोध किया तो उन्हीं लड़कों में से एक लड़के ने मेरी दोस्त के पेट में गोली मार दी.

क्या कहते हैं भोजपुर एसपी

भोजपुर एसपी ने कहा कि बीते दिनों लड़की की किसी युवक के साथ बहस हुई थी, जिसके बाद इस घटना को अंजाम दिया गया है. भोजपुर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि निजी स्कूल की एक छात्रा को नवादा चौक पर एक युवक द्वारा गोली मारी गई है, जिससे वह घायल हो गई है. छात्रा का इलाज आरा के एक निजी अस्पताल में कराया जा रहा है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्दी उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. युवक के साथ बीते दिनों लड़की की किसी बात को लेकर बहस हुई थी. इसके बाद लड़के ने इस घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस आरोपी कि गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Also Read: नीतीश कुमार ने इशारों में किया भाजपा पर तंज, बोले- कुछ लोगों को परेशान कर रही है हमारी एकजुटता

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel