15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किसी लड़की से करता था प्यार, घरवालों ने जबरदस्ती करा दी दूसरे से शादी, जवान ने फंदे से लटक दे दी जान

शुक्रवार की रात सेना के एक जवान ने फंदे से लटकर जान दे दी. बताया जा रहा है कि जवान शादी के पहले किसी दूसरी लड़की से प्यार करता था. मगर घर वाले नहीं माने और किसी दूसरी लड़क से शादी करा दी. शुक्रवार को जनाव की पत्नी से किसी बात पर बहस हुई जिसके बाद जवान ने आत्महत्या कर ली.

पति पत्नी के विवाद के बाद सेना के जवान पति ने खुदकुशी कर ली है. यह घटना बैरिया थाने के भेड़िहारवा गांव की है. जहां शुक्रवार की रात करीब 11 बजे भीम यादव के सेना का जवान पुत्र हरे राम यादव ने आत्महत्या कर ली. मृत सैनिक के परिवार वालों ने बताया कि शुक्रवार की रात किसी बात को लेकर पति पत्नी में बक झक हो रहा था. इसके बाद परिवार के लोगों ने दोनों को समझा-बुझाकर शांत कराया. इसके बाद हरे राम ने खाना खाया और एक रूम में चला गया. कुछ देर बाद जब उसकी पत्नी पूनम आई तो खिड़की से देखा की हरराम घर के पंखे से लटका रहा है. यह देख उसने चिल्लाना शुरू किया. घर के लोग दौड़ कर आए और कमरे का दरवाजा तोड़ हरे राम को पंखे से उतारा, तब तक बहुत देर हो चुकी थी और हरे राम भगवान को प्यारा हो चुका था. इसके बाद परिवार वालों ने स्थानीय थाने को फोन किया. जिसके बाद थानाध्यक्ष प्रणय कुमार, एसआई मुकेश कुमार, एएसआई राजेंद्र राम सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे और इस घटना की पूरी जानकारी ली तथा शव को अपने कब्जे में लेकर थाने लाए, जहां शनिवार की सुबह उसे पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेजा गया. बताते हैं कि मृत जवान हरे राम चार भाइयों में सबसे छोटा था.

वर्ष 2019 में लगी थी नौकरी और इसी वर्ष दो मई को हुई थी शादी

हरे राम यादव के पिता भीम यादव ने बताया कि वर्ष 2019 में उनके पुत्र की नौकरी आर्मी में लगी थी, जो मेरठ में कार्यरत था जो इसी वर्ष दो मई को पहाड़पुर थाने के निरपुर गांव निवासी पलटन यादव की पुत्री पूनम कुमारी से उसकी शादी हुई थी.

प्रेम प्रसंग का भी था मामला

ग्रामीणों ने बताया कि हर राम यादव का थाना क्षेत्र के बलुआ रमपुरवा गांव में एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. नौकरी लगने से पहले से यह प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन परिवार वालों को यह मंजूर नहीं था, जब हरे राम यादव की नौकरी लगी तो तीन साल बाद हरे राम यादव की शादी परिजनों ने दूसरे जगह कर दी थी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel