28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

बिहार: समस्तीपुर में शराब की सूचना पर पहुंची पुलिस से झड़प, फायरिंग में महिला को गोली लगने का आरोप

बिहार के समस्तीपुर में शराब की सूचना पर जब पुलिस छापेमारी करने पहुंची तो स्थानीय लोगों ने विरोध किया. पुलिस की झड़प लोगों से हो गयी जिसके बाद नौबत हवाई फायरिंग करने की पड़ गयी. वहीं एक महिला जख्मी है जिसके परिजन गोली लगने का आरोप लगा रहे हैं.

समस्तीपुर में शराब की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची पुलिस के साथ स्थानीय लोगों की झड़प हो गयी. देखते ही देखते माहौल पूरी तरह से बिगड़ गया. पुलिस पर लोगों ने हमला कर दिया जिसके बाद आत्मरक्षा में पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ गयी. पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

पुलिस को हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी

खानपुर थाना के चक्का गांव में शराब की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची पुलिस के साथ स्थानीय लोगों की जमकर झड़प हो गयी. माहौल बिगड़ने पर आत्मरक्षा में पुलिस को हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी. घटनास्थल से पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है. घटना मंगलवार की बतायी जा रही है. घटनास्थल से पुलिस के पिस्टल के गोली का एक खोखा भी बरामद किया गया है. इस घटना में आरोपी के घर की एक महिला के जख्मी होने की बात कही जा रही है. बताया जाता है कि चक्का गांव में शराब की सूचना पर छापेमारी करने पुलिस पहुंची थी.

आरोपित के परिवार वालों ने पुलिस टीम पर हमला बोल

शराब कारोबारी मुकेश कुमार के घर में छिपे होने की सूचना थी. उसके घर में पुलिस ने सर्च शुरू किया तो मुकेश के परिवार वालों ने टीम पर हमला बोल दिया. लेकिन तब तक पुलिस ने शराब कारोबारी के भाई राजेश को हिरासत में ले लिया था. यह भी चर्चा है कि छापेमारी के दौरान पुलिस द्वारा गाली गलौज करने पर माहौल बिगड़ गया. कथित शराब कारोबारी के परिवार के लोगों ने पुलिस पर हमला बोल दिया. माहौल बिगड़ता देख भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने फायरिंग की. हालांकि इस फायरिंग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

Also Read: बिहार: मुंगेर में जिस दुल्हन को सिरफिरे आशिक ने मारी गोली उसकी शादी का क्या हुआ? जानें दूल्हे का फैसला..
पुलिस की गोली लगने का आरोप

वैसे आरोपित के परिवार के लोगों का आरोप है कि पुलिस की गोली से आरोपी की मां सुमित्रा देवी जख्मी हो गयी हैं. जिसका उपचार निजी क्लीनिक में कराया जा रहा था. जहां से पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है. उधर, पुलिस का कहना है कि झड़प के दौरान चूड़ी टूटने से महिला के हाथ में जख्म हो गया है.

एसपी ने किया खंडन

इधर, एसपी विनय तिवारी ने घटना को लेकर कहा है कि पुलिस टीम पर हमला किए जाने के बाद आत्मरक्षा में पुलिस की ओर से हवाई फायरिंग की गयी. पुलिस की गोली से कोई भी घायल नहीं हुआ है. महिला के हाथ में जख्म उसकी चूड़ी टूट जाने के कारण हुई है. कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. घटना की छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें