16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखीसराय में उत्पाद विभाग की पुलिस पर हमला, गिरफ्तार शराब कारोबारी को छुड़ा ले गये लोग

बिहार में शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करवाने में पुलिस और उत्पाद विभाग के पसीने छूट रहे हैं. शराब की सूचना मिलने पर छापेमारी करने पुलिस टीम पहुंचती तो है, लेकिन शराब माफियाओं के लोग पुलिस को न केवल खदेड़ रही है बल्कि पकड़े गये साथियों को भी छुड़ा ले जा रहे हैं.

लखीसराय. बिहार में शराबबंदी है, लेकिन शराब माफियाओं में किसी का खौफ नहीं है. शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करवाने में पुलिस और उत्पाद विभाग के पसीने छूट रहे हैं. शराब की सूचना मिलने पर छापेमारी करने पुलिस टीम पहुंचती तो है, लेकिन शराब माफियाओं के लोग पुलिस को न केवल खदेड़ रही है बल्कि पकड़े गये साथियों को भी छुड़ा ले जा रहे हैं. ताजा मामला लखीसराय का है. गुरुवार को लखीसराय में शराब कारोबारी को गिरफ्तार करने पहुंची उत्पाद विभाग की पुलिस पर शराब माफियाओं के लोगों ने हमला कर दिया. लोगों ने पुलिस को खदेड़ दिया और शराब कारोबारी को पुलिस से छुड़ाकर अपने साथ लेते गये.

शराब कारोबारी गुंजन यादव पकड़ा गया

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि सूर्यगढ़ा के रामपुर इंगलीश टोला में शराब की बड़ी खेप पहुंचने वाली है. इस सूचना के बाद उत्पाद विभाग की पुलिस टीम छापेमारी करने के लिए रामपुर इंग्लिश टोला में पहुंची थी. उत्पाद विभाग की टीम के हाथ शराब की खेप तो नहीं लगी, लेकिन शराब कारोबारी गुंजन यादव पकड़ा गया.

पुलिस वैन में तोड़फोड़

शराब कारोबारी गुंजन यादव को पुलिस ने हिरासत में जैसे ही लिया, मौके पर बड़ी संख्या में महिला पुरुष पहुंच गये. पुलिस जब तक कुछ समझ पाती वो लोग उत्पाद विभाग की टीम पर हमला बोल दिये. लोगों ने पुलिस वैन में तोड़फोड़ करते हुए जवानों के साथ मारपीट भी की. लोगों ने पुलिस को वहां से खदेड़ दिया. इस दौरान लोगों ने आरोपी गुंजन यादव को उत्पाद विभाग की टीम से छुड़ा लिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और उत्पाद विभाग के जवानों को सुरक्षित अपने साथ ले गयी. इस बीच, हमलावर मौके से फरार हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें