17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के शिक्षकों के लंबित वेतन पर विभाग की होगी अब सीधी नजर, एक क्लिक पर 4.5 लाख शिक्षकों के वेतन की जानकारी

हालात ऐसे हैं कि जिला शिक्षा अधिकारी अपने हिसाब से वेतन मद का इस्तेमाल एरियर भुगतान पर खर्च कर देते थे.

पटना. शिक्षा विभाग प्रदेश भर के सरकारी स्कूलों के साढ़े चार लाख से अधिक शिक्षकों के वेतन की जानकारी एक क्लिक पर ले सकेगा. इसके लिए उसने एक विशेष सॉफ्टवेयर तैयार कराया है.

सॉफ्टवेयर के जरिये वह शिक्षकों के लंबित वेतन की जानकारी रख सकेगा. दरअसल अभी हालात ऐसे हैं कि जिला शिक्षा अधिकारी अपने हिसाब से वेतन मद का इस्तेमाल एरियर भुगतान पर खर्च कर देते थे. इसके चलते शिक्षकों का वेतन लंबित हो जाता है.

शिक्षा विभाग के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक सॉफ्टवेयर के जरिये पे रोल मैनेजमेंट सिस्टम बनाया गया है. इसको जल्दी ही प्रभावी किया जायेगा. दरअसल विभागीय समीक्षा में पाया गया है कि कई शिक्षकों के वेतन कई महीने लंबित रह जाते हैं.

इसके लिए वह लगातार विभिन्न स्तरों पद पदस्थ अफसरों के यहां चक्कर लगाता रहते हैं. विभागीय अफसरों के यह भी संज्ञान में आया है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी कई बार शिक्षकों से विभिन्न स्वार्थों के चलते असंवेदनशील रवैया अपनाते हैं.

दरअसल मुख्यालय को इस तरह की शिकायतों की असल जानकारी मिलने में काफी समय लग जाता है. इसके बावजूद वेतन भुगतान की असल जानकारी एवं उस संदर्भ में आने वाली दिक्कतों के समाधान में काफी दिक्कतें आती हैं.

फिलहाल शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार की तरफ से पे रोल मैनेजमेंट सिस्टम बनाकर शिक्षकों के वेतन निकासी से जुड़ी दिक्कतों के समाधान की दिशा में उठाये जाने वाले कदमों में यह सबसे अहम है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें