36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

गुजरात से बिहार आ रहा है नशे का सामान, गया में पकड़ा गया दो करोड़ का ब्राउन शुगर

बिहार में शराबबंदी के बाद नशे का कारोबार लगातार फलफूल रहा है. दूसरे राज्यों से शराब के साथ-साथ अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी के मामले आये दिन सामने आ रहे हैं. ताजा मामला गया का है. यहां गुजरात से आयी नशीले पदार्थ की बड़ी खेप जब्त की गयी है.

गया. बिहार में शराबबंदी के बाद नशे का कारोबार लगातार फलफूल रहा है. दूसरे राज्यों से शराब के साथ-साथ अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी के मामले आये दिन सामने आ रहे हैं. ताजा मामला गया का है. यहां गुजरात से आयी नशीले पदार्थ की बड़ी खेप जब्त की गयी है. बिहार पुलिस ने दो करोड़ के ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. उससे पूछताछ की जा रही है.

पुलिस को देख दो तस्कर फरार

जानकारी के अनुसार गया पुलिस को सूचना मिली थी कि गुजरात से नशे की बड़ी खेप बोधगया में पहुंची है. सूचना मिलने के बाद गया पुलिस की टीम ने इलाके की घेराबंदी की. बाइक सवार चार तस्करों में से दो पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये, जबकि दो पुलिस के हत्थे चढ़ गये. तलाशी के दौरान पुलिस ने दोनों तस्करों के पास से एक किलोग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है. बरामद ब्राउन सुगर की कीमत करीब दो करोड़ रुपये बतायी जा रही है. पुलिस ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है. माना जा रहा है कि फरार हुए दोनों तस्कर के पास भी नशीला पदार्थ रहा होगा.

मोबाइल की हो रही फॉरेंसिक जांच

पुलिस पूछताछ में दोनों तस्करों ने बताया कि वो गुजरात के अंकलेश्वर से नशे की खेप लेकर बोधगया पहुंचे थे. गिरफ्तार तस्करों ने पुलिस को बताया है कि अंकलेश्वर की एक दवा कंपनी में काम करने वाले उसके रिश्तेदार ब्राउन शुगर दिया था. जिसे गया में डिलीवर करना था. गया के एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों के मोबाइल की फॉरेंसिक जांच की जा रही है, जिसके जरिए देश में ड्रग्स बेचने और खरीदने वालों तक पुलिस टीम सिंडिकेट के मास्टरमाइंड तक पहुंचने की कोशिश करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें