दरभंगा-लहेरियासराय स्टेशन के बीच जंक्शन का आउटर सिग्नल फेल हो जाने से बुधवार को दरभंगा-समस्तीपुर रेल खंड पर ट्रेन परिचालन बाधित रहा. गाड़ियां विलंब से रवाना हो सकीं. इस वजह से रेल यात्रियों के साथ सड़क के राहगीर भी परेशान रहे. तीखी धूप में करीब 45 मिनट तक झुलसते रहे. 30 मिनट बाद तकनीकी समस्या दूर किये जाने के बाद परिचालन सामान्य हो सका.
आउटर सिग्नल फेल
जानकारी के अनुसार दोपहर करीब डेढ़ बजे म्यूजियम गुमटी से दक्षिण दरभंगा जंक्शन का आउटर सिग्नल फेल हो गया. इसकी जानकारी तब हुई जब दरभंगा आ रही 55553 सवारी ट्रेन आउटर सिग्नल के पास पहुंच गयी. सिग्नल नहीं मिलने के कारण ट्रेन दरभंगा-कुशेश्वरस्थान मुख्य पथ पर बने दोनार गुमटी पर रुक गयी. बताया जाता है कि जब इस ट्रेन के लिए सिग्नल देने का प्रयास किया गया, तो वह काम नहीं कर रहा था. काफी कोशिश के बाद सिग्नल प्रभारी रंजन कुमार के नेतृत्व में सिंगल संचालन की टीम इस तकनीकी समस्या को दूर करने में जुट गयी. करीब 30 मिनट के बाद रिले रूप से इसे दुरूस्त किया गया. इसके बाद सवारी गाड़ी जंक्शन पहुंची. इस वजह से लोकमान्य तिलक टर्मिनल मुंबई जाने वाली पवन सुपरफास्ट करीब 20 मिनट विलंब से रवाना हो सकी.
म्यूजिमय गुमटी से लेकर दोनार तक सड़क जाम
इधर, रेल फाटक बंद रहने की वजह से वाहनों की लंबी कतार लग गयी. बदन झुलसानेवाली धूप में लोग खासकर बाइक चालक फाटक खुलने के इंतजार में खड़े रहे. यह स्थिति फाटक के दो तरफ रही. लोग छटपटाते रहे. इसका दुष्परिणाम दरभंगा-लहेरियासराय वीआइपी रोड के राहगीरों को भी भुगतना पड़ा. म्यूजिमय गुमटी से लेकर दोनार तक सड़क जाम रही.