33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बिहार: जंगल में 300 लोगों का धर्म परिवर्तन करा रहा था पादरी, गोपालगंज में पुलिस ने मारी रेड, गिरफ्तार

गोपालगंज में एक पादरी करीब 300 लोगों का धर्म परिवर्तन करा रहा था. जंगल के पीछे एक वीरान मकान में पादरी ये साजिश को अंजाम देने की तैयारी में था. लेकिन अचानक पुलिस की रेड पड़ गयी और पादरी इसमें नाकाम रहा. पुलिस पादरी को साथ लेकर गयी.

बिहार के प्रमुख शक्तिपीठ गोपालगंज में थावे के पास जंगल के पीछे एक वीरान मकान में धर्मांतरण (Dharm parivartan) कराने के खेल का भंडाफोड़ हुआ है. थावे पुलिस ने छापेमारी कर धर्मांतरण करा रहे सीवान जिले के हुसैनगंज थाने के निवासी पादरी धर्मदास राम उर्फ डीडी मसीहा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस की कार्रवाई से इलाके के लोग भी भौचक हो गये हैं. पुलिस की टीम अब इसमें शामिल लोगों की तलाश कर रही है. आसपास के इलाके में आक्रोश का माहौल व्याप्त है.

जंगल के पीछे वीरान मकान को किराये पर लिया 

ग्रामीणों ने बताया कि थावे के जंगल के पीछे चीतूटोला के पास एक वीरान मकान को किराया पर लेकर पिछले तीन वर्ष से सीवान जिले के हुसैनगंज थाने के निवासी पादरी धर्म दास राम लोगों को लोभ देकर दो-चार की संख्या में धर्म परिवर्तन कराने का काम कर रहा था. रविवार को सीवान, गोपालगंज के तीन सौ लोगों को धर्म बदलने के लिए बुलाया गया था. धर्मदास राम उर्फ डीडी मसीहा ने काफी संख्या में महिला और पुरुष को एकत्र किया था.

Also Read: तेजप्रताप यादव ने होटल का पेमेंट नहीं किया, चाभी भी लेकर गए! वाराणसी में मैनेजर ने और बड़े दावे किए, पढ़िए..
ग्रामीणों को लगी भनक

जब लोगों को इसाई धर्म के बारे में विस्तार से बता कर प्रे कराया, जिसकी भनक चित्तू टोला गांव के लोगों के साथ ही आसपास के लोगों को लगी. सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुंच कर इसका विरोध करने लगे.इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची थावे पुलिस ने पहुंच कर पादरी को मौके पर ही हिरासत में ले लिया. उपस्थित सभी लोगों को पुलिस ने उस स्थान से हटा दिया.

गरीब व अनपढ़ लोगों को आसानी से करता था मोटिवेट

ग्रामीणों ने बताया कि आसपास के गरीब, अनपढ़ लोगों को इलाज के नाम पर काफी आसानी से मोटिवेट कर उनकी समस्याओं का समाधान करता था. डीडी मसीहा के नाम से लोगों में विख्यात था. पुलिस की पूछताछ में कई और लोगों के नाम भी सामने आये हैं. पुलिस अभी कुछ बताने से इंकार कर रही है.

एक्युप्रेशर से करता था लोगों का इलाज

आसपास के लोगों ने बताया की तीन वर्षो से थावे बस स्टैंड पर निजी क्लीनिक खोल कर एक्युप्रेशर से लोगों का इलाज करने की आड़ में पैसा का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने का काम करता था. लोगों को बेहतर शिक्षा व इलाज का लोभ देकर उनको इसाई बनाने का काम कर रहा था. प्रत्येक रविवार को चीतू टोला में प्रे कराने के लिए लोगों को बुलाता था.

धर्मांतरण मामले की हो रही जांच: पुलिस

थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार ने बताया की पादरी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. वहीं एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. इसके पीछे का सच जल्दी ही सामने आ जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें