दरभंगा. आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम राजीव रौशन की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई. डीएम ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों द्वारा सभी मतदान केंद्रों पर बीएलए की नियुक्ति की जानी है. अब तक बीजेपी ने 1721, जेडीयू ने 1214, आरजेडी ने 2894 एवं कांग्रेस ने 2145 बीएलए की नियुक्ति की है. डीएम ने इसके अतिरिक्त अन्य मान्यता प्राप्त दलों से सभी मतदान केंद्रों पर बीएलए की नियुक्ति का अनुरोध किया. कहा कि जिला प्रशासन स्वच्छ, पारदर्शी और निष्पक्ष निर्वाचन के लिए दृढ़ संकल्पित है. इसमें सभी राजनीतिक दलों का सहयोग अपेक्षित है. मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी के लिये जिला स्तर पर कई कार्य हो रहे हैं. मतदाता सूची में योग्य नागरिकों का नाम छूटे नहीं और अयोग्य का जूटे नहीं, यह ध्यान रखा जा रहा है.
मतदान केंद्र दूर तो नजदीकी केंद्र पर जुड़वा सकते नाम
डीएम ने कहा कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए अपने बीएलओ या निर्वाची पदाधिकारी या ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं. मतदाताओं के घरों से 02 किलोमीटर की दूरी के भीतर ही मतदान केंद्र स्थित है. यदि किसी मतदाता की दूरी इससे अधिक है, तो निकट के मतदान केंद्रों पर मतदान हेतु अपना नाम जोड़वा सकते हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी के लिये अपने बीएलए एवं कार्यकर्ताओं के माध्यम से जागरूकता के लिए अनुरोध किया.
क्षतिग्रस्त मतदान केंद्रों को किया जा रहा दुरुस्त
डीएम ने बताया कि जिले में मतदान केंद्रों की कुल संख्या 2944 है. सभी मतदान केंद्रों पर सभी प्रकार की आधारभूत सुविधा उपलब्ध है. क्षतिग्रस्त मतदान केंद्रों को दुरुस्त किया जा रहा है.
मतदाता सूची में महिला मतदाताओं का नाम जोड़ने को सर्वोच्च प्राथमिकता
डीएम ने महिला मतदाताओं का मतदाता सूची में नाम जोड़ने को सर्वोच्च प्राथमिकता देने को कहा. मतदाता सूची में महिला का लिंगानुपात बढ़कर 923 हो गया है, जो पूर्व में 901 था. बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र में लिंगानुपात सर्वाधिक 939 और सबसे कम बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र में 911 है. नव विवाहिता महिलाओं का नाम मतदाता सूची में नाम जोड़ने को लेकर निर्देश दिया गया. 07 जनवरी 2025 को प्रकाशित निर्वाचक सूची के अनुसार जिले में 18 से 19 आयु वर्ग के मतदाता 38745 हैं. बैठक में उपनिदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार एवं राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्ष, प्रतिनिधि अशोक नायक, देवेंद्र कुमार झा, सीताराम चौधरी, सुनील कुमार मंडल, बैद्यनाथ यादव, शिवनंदन सिंह एवं गगन झा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है