दरभंगा : सड़क हादसे का शिकार होकर अलग-अलग घटनाओं में जहां एक महिला की मौत हो गयी वहीं एक ही परिवार के तीन सदस्य जख्मी हो गये. लहेरियासराय थाना क्षेत्र के सत्तार खां मुहल्ला निवसी स्व अनुप ठाकुर की 55 वर्षीय पत्नी उर्मिला देवी अज्ञात वाहन की ठोकर से गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए डीएमसीएच में भरती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
परिजनों के अनुसार गुरुवार को उर्मिला देवी मॉर्निंग वाक के लिए निकली थी. इस दौरान अज्ञात वाहन की ठोकर से घायल हो गयी. वहीं एक अन्य घटना में मनीगाछी थाना क्षेत्र के कटरा निवासी भुट्टू दास अपनी पत्नी अरूलिया देवी सहित 5 वर्षीय पुत्र के साथ सड़क हादसे में घायल हो गये. गंभीर स्थिति में तीनों को डीएमसीएच में भरती कराया गया. वहां से अरूलिया देवी तथा उनके पुत्र के चिंताजनक स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया. श्री दास ने बताया कि वे अपने परिवार के साथ बाइक से जा रहे थे. इसी दौरान अज्ञात वाहन की ठोकर से घायल हो गये.