23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चैत्र प्रतिपदा पर गूंजे नव वर्ष मंगलमय हो

चैत्र प्रतिपदा पर गूंजे नव वर्ष मंगलमय हो आरएसएस कार्यकर्ताओं ने निकाली जगह-जगह प्रभात फेरीभगवा झंडे से पटी शहर की सड़केंनये साल की शुभकामना संदेश के लगे बैनर फोटो संख्या- 22 व 23परिचय- भगवा झंडे से पटी शहर की सड़कें व प्रभात फेरी निकालते आरएसएस कार्यकर्ता इंट्रो : भारतीय नव वर्ष पर इस साल लोगों […]

चैत्र प्रतिपदा पर गूंजे नव वर्ष मंगलमय हो आरएसएस कार्यकर्ताओं ने निकाली जगह-जगह प्रभात फेरीभगवा झंडे से पटी शहर की सड़केंनये साल की शुभकामना संदेश के लगे बैनर फोटो संख्या- 22 व 23परिचय- भगवा झंडे से पटी शहर की सड़कें व प्रभात फेरी निकालते आरएसएस कार्यकर्ता इंट्रो : भारतीय नव वर्ष पर इस साल लोगों में कुछ ज्यादा उत्साह नजर आया. आरएसएस कार्यकर्ताओं ने जहां संघ संस्थापक डॉ हेडगेवाड़ को आद्य सरसंघचालक प्रणाम देने के बाद प्रभात फेरी निकाली, वहीं तिलक लगाकर लोगों को शुभकामना दी. एक सप्ताह पूर्व से ही सोशल मीडिया पर इसको लेकर बधाई व शुभकामना का दौड़ शुरू हो गया था. दरभंगा : चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर भारतीय नव वर्ष का लोगों ने गरमजोशी से स्वागत किया. एक-दूसरे को नये साल की शुभकामना दी. शहरवासियों की नींद शुक्रवार की सुबह ‘नव वर्ष मंगलमय हो’ के नारे के साथ खुली. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह प्रभात फेरी निकाली. वहीं कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को नये साल की शुभकामना दी. मिठाई बांटकर जश्न मनाया. सुबह से लेकर रात तक खुशी बांटते रहे. इस अवसर पर जगह-जगह बैनर लगाये गये हैं. वहीं शहर की मुख्य सड़क तथा प्रमुख चौक-चौराहों पर भगवा झंडा लहरा रहा है. निकाली प्रभात फेरी आरएसएस कार्यकर्ताओं ने भारतीय नव वर्ष पर प्रभात फेरी निकाली. मुकुंदी चौधरी उच्च विद्यालय परिसर से स्वयंसेवकजिला कार्यवाह रूद्रनारायण मंडल के नेतृत्व में निकले. कादिराबाद, नाका 2 होते हुए वापस आरंभ स्थल पहुंचे. इस दौरान नये साल की शुभकामना मुहल्लावासियों को देते रहे. दूसरी ओर लहेरियासराय के पोलो मैदान से सह जिला कार्यवाह कन्हैया की अगुवाई में प्रभात फेरी निकाली गयी. बेंता, अललपट्टी, दोनार, नाका 5, नाका 6, बेलवागंज, बाकरगंज होते हुए लोहिया चौक स्वयंसेवक पहुंचे. तिलक लगा दी शुभकामना नये साल की शुभकामना लोगों को तिलक लगाकर कार्यकर्ताओं ने दी. शिवाजीनगर में कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को तिलक लगा बधाई दी. वहीं इंद्रभवन शाखा के स्वयंसेवक गण श्यामा मंदिर गेट पर आने-जाने वालों को तिलक लगाकर शुभकामना दी. एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनायी. इसमें संघ के विभाग संघचालक डा. अनिल कुमार सिंह, कार्यवाह दिलीप झा, संपर्क प्रमुख अविनाश कुमार के अतिरिक्त राजेश साह, दिलीप गुप्त, राकेश सहनी, प्रमोद झा, रमेश कुमार, पिताम्बर पूर्वे, महावीर कुमार, अजय कुमार आदि प्रमुख थे. भगवा झंडा से पटा शहर इस मौके पर भगवा झंडा लगाया गया है. सड़क के दोनों किनारे घर व मकान पर झंडा लहरा रहा है. दरभंगा टावर, हसनचक, कादिराबाद, आजमनगर, रामपुर, बेलवागंज, बेंता, अललपट्टीआदि स्थल पर झंडे लगे हैं. इसके अतिरिक्त शुभकामना देते बैनर भी लगाये गये हैं. मिठाई बांट भाजपाइयों ने मनाया नये साल का जश्नफोटो संख्या- 19परिचय- नव वर्ष का जश्न मनाते नगर विधायक संजय सरावगी के साथ अन्य पार्टी कार्यकर्ता दरभंगा : भाजपा लहेरियासराय नगर अध्यक्ष आदित्य नारायण चौधरी मन्ना की अध्यक्षता में शुक्रवार की शाम रहमगंज चौक पर भारतीय नव वर्ष मनाया गया. कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनायी. साथ ही तिलक लगाकर नये साल की शुभकामना दी. मौके पर नगर विधायक संजय सरावगी ने कहा कि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के सूर्योदय से नये संवतसर का शुभारंभ होता है. इस तिथि के महत्व को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि ब्रहृमा ने इसी तिथि को श्रृष्टि का सृजन किया था. नवरात्र का शुभारंभ इसी तिथि से होता है. आज ही के दिन मर्यादा पुरूषोत्तम राम तथा धर्मराज युधिष्ठिर का राज्याभिषेक हुआ था. महर्षि दयानंद सरस्वती ने इसी तिथि पर आर्य समाज की स्थापना की थी. संघ संस्थापक डा. हेडगेवाड़ का जन्मदिन इसी पवित्र तिथि को है. सभी भारतीयों को उल्लास के साथ अपने नववर्ष को मनाने की अपील विधायक ने की. मौके पर लोगों ने अपने-अपने घरों में इस उपलक्ष्य पर दीवाली भी जलायी. कार्यक्रम में नगर महामंत्री विकास चौधरी, मिथुन कुमार, अविनाश कुमार, शीलानाथ प्रसाद, जयकिशुन राउत, शंकर जायसवाल, अशोक साह, डा. मुरारी मोहन झा, ज्वालाचंद्र चौधरी, राम मनोहर प्रसाद समेत दर्जनों अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें