अभिलेख का संधारण में कमी पर बिफरे एसडीपीओ बिरौल थाने के कर्मियों को लगायी फटकार/इुफोटो. 22/इपरिचय. कांडों की समीक्षा करते एसडीपीओ सुरेश कुमार.बिरौल. एसडीपीओ सुरेश कुमार ने शुक्रवार को बिरौल थाने का निरीक्षण किया. इस दौरान अभिलेख के ठीक ढंग से संधारण नहीं करने के मामले में कर्मियों को कड़ी फटकार लगायी. साथ ही डीएसपी श्री राय ने इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष जितेन्द्र नारायण सिंह को निर्देश देते हुए कहा कि ससमय कांडाें का निष्पादन करें. बैंक में गश्ती धीमी बरतने के मामले में विभागयी कार्रवाई करने की चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि वारंटियों की गिरफ्तारी में तेजी लाये. थानाध्यक्ष को कहा गया कि जो लोग फरियाद लगाने के लिए थाने पहुंचते हैं, उसके साथ अच्छा बरताब करें. ऐसी शिकायत मिल रही है कि थाने पर जाने के बाद डांट-फटकार कर भगा दिया जाता है.अगर इस तरह का मामला सामने आया तो थानाध्यक्ष के विरू द्ध कार्रवाई के लिए लिखा जायेगा. वाहन चेकिंग अभियान में पुलिस तेजी दिखाये. अवैध शराब के धंधे पर नकेल कसने के लिए होटलों में छापेमारी करें. कोर्ट में चार्जशीट भेजवायें.
अभिलेख का संधारण में कमी पर बिफरे एसडीपीओ
अभिलेख का संधारण में कमी पर बिफरे एसडीपीओ बिरौल थाने के कर्मियों को लगायी फटकार/इुफोटो. 22/इपरिचय. कांडों की समीक्षा करते एसडीपीओ सुरेश कुमार.बिरौल. एसडीपीओ सुरेश कुमार ने शुक्रवार को बिरौल थाने का निरीक्षण किया. इस दौरान अभिलेख के ठीक ढंग से संधारण नहीं करने के मामले में कर्मियों को कड़ी फटकार लगायी. साथ ही डीएसपी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement