प्रवरण वेतनमान के लिए रिटायर्ड शिक्षकों ने जताया आक्रोश बीइओ के साथ हुई नोक झोंकफोटो. 18 परिचय. बीइओ के समक्ष आक्रोश जताते सेवानिवृत्त शिक्षक.बिरौल. बीइओ व सेवानिवृत शिक्षकों के बीच शुक्रवार को जमकर नोकझोंक हो गयी. इसकी वजह बीइओ प्रवरण वेतनमान बतायी जा रही है. दूसरे प्रखंडों में इसका लाभ दिये जाने व यहां अभी तक वंचित रखे जाने से सभी पीड़ित खफा थे. इसी मुद्दे पर मामला गरमा हो गया. उल्लेखनीय है कि सेवानिवृत्त शिक्षक विजय कांत मिश्र,गंगाधर झा, राम कृपाल साहु व जोगिन्दर सहनी बीईओ प्रवरण वेतनमान के बकाये के लिए प्रखंड मुख्यालय दौड़ लगा रहे हैं, पर विभागीय शिथिलता की वजह से अभी तक इस दिशा में कोई परिणामदायी पहल नहीं हो सकी है. रिाटायर शिक्षकों का आरोप है कि दूसरे प्रखंड में इस वेतनमान को लागू कर दिया गया है. आधा दर्जन बीइओ के विरुद्ध वोलते हुए कहा कि जब कभी प्रखंड मुख्यालय पर पहुंचते हैं तो कागजात में कोई न कोई त्रुटि बता वापस कर दिया जाता है. लिहाजा हम सभी परेशान हो रहे हैं. इधर बीइओ जयजय राम राय का कहना है कि पूर्व के बीइओ द्वारा जबतक चार्ज नहीं दिया जायेगा तब तक इनलोगाें को इस वेतनमान का लाभ देना संभव नहीं है. उन्होंने अवैध राशि की मांग कर्मियों द्वारा किये जाने के आरोप को पूरी तरह बेबुनियाद बताते हुए कहा कि अगर इस तरह की हरकत कोई करते हैं तो इसकी सूचना उन्हें दी जाये. कार्रवाई होगी. इधर इस मुद्दे पर प्रखंड शिक्षक संघ अध्यक्ष कैलाश चौपाल ने कहा कि शिक्षक समुदाय को यदि पदाधिकारी परेशान करेंगे तो संघ शांत नहीं बैठेगा.
BREAKING NEWS
प्रवरण वेतनमान के लिए रिटायर्ड शक्षिकों ने जताया आक्रोश
प्रवरण वेतनमान के लिए रिटायर्ड शिक्षकों ने जताया आक्रोश बीइओ के साथ हुई नोक झोंकफोटो. 18 परिचय. बीइओ के समक्ष आक्रोश जताते सेवानिवृत्त शिक्षक.बिरौल. बीइओ व सेवानिवृत शिक्षकों के बीच शुक्रवार को जमकर नोकझोंक हो गयी. इसकी वजह बीइओ प्रवरण वेतनमान बतायी जा रही है. दूसरे प्रखंडों में इसका लाभ दिये जाने व यहां अभी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement