प्रत्येक शनिवार को करें शिक्षक-अभिभावक बैठक पाठयोजना व पाठटीका के साथ पठन-पाठन सुनिश्चित करने का निर्देश बीआरपी व सीआरसीसी की कार्यशाला का तीसरा दिन बरामदा पर बैठने वाले शिक्षक नपेंगेफोटो संख्या- 15परिचय- कार्यशाला में मौजूद शिक्षकगण. दरभंगा : जिले के चार प्रखंडों के बीआरपी एवं सीआरसीसी की कार्यशाला में शुक्रवार को प्रत्येक शनिवार को शिक्षक-अभिभावक की नियमित बैठक आयोजित करवाने का निर्देश दिया गया. डीपीओ रजनीकांत प्रवीण ने कहा कि कक्षावार रोस्टर बनाकर प्रत्येक शनिवार को अभिभावकों की बैठक विभिन्न विषयों के शिक्षकों के साथ ही जाय. इसमें बच्चों के प्रगति की अद्यतन जानकारी होनी चाहिए. बच्चों के रिपोर्ट कार्ड अभिभावकों को दिखलाना अनिवार्य होगा. बैठक में समन्वयकों को गहन अनुश्रवण के क्रम में कक्षावार समय-सारिणी, पाठयोजना व पाठ टीका के अनुसार पढ़ाई, घंटी, चेतनासत्र का संचालन सहित गुणवत्ता शिक्षा के सभी आयामों पर रिपोर्ट तलब किया गया है. डीपीओ श्री प्रवीण ने शिक्षा के अधिकार के तहत निर्धारित न्यूनतम शिक्षण घंटे की पढ़ाई सुनिश्चित कराने को कहा. उन्होंने प्रत्येक दिन प्राथमिक कक्षाओं को 4 घंटे एवं उच्च प्राथमिक कक्षाओं को 4.55 घंटे का पठन-पाठन सुनिश्चित कराने को कहा. कोई भी शिक्षक आवंटित वर्गकक्ष के समय पर बरामदा अथवा प्रधानाध्यापक कक्ष में नहीं बैठें. ऐसे शिक्षकों की पहचान कर रिपोर्ट देने को कहा. बैठक में स्कूलों में नियमित पाठ योजना एवं पाठ टीका लिखे रहने को आवश्यक तबताया. उन्होंने साधन सेवियों व समन्वयकों को इसपर विशेष ध्यान देने को कहा. स्कूलों में बाल पंजी, स्कूल एवं शिक्षक रिपोर्ट कार्ड अद्यतन रखना सुनिश्चित कराने को कहा. कार्यशाला में एडीवीसी राजेश कुमार ठाकुर, प्रारंभिक एवं औपचारिक शिक्षा समन्वयक कजलीशील, हेमंत कुमार, एमआरएस प्रभारी मनोज कुमार शाही ने भी गुणवत्ता शिक्षा प्राप्त करने के उपायों पर चर्चा की. आगामी 16 दिसंबर तक चलनेवाली कार्यशाला में शुक्रवार को गौड़ाबौराम, घनश्यामपुर, अलीनगर आदि प्रखंडों के बीआरसी व सीआरसीसी शामिल हुए.बॉक्स:::::::::::::पेंटिंग प्रतियोगिता के लिए ऑन स्पॉट भी होगा निबंधन दरभंगा : मिथिला लोक उत्सव के दरम्यान 13 दिसंबर को होने वाले पेंटिंग प्रतियोगिता के लिए निर्धारित केंद्रों पर 12 दिसंबर को भी प्रतिभागी का निबंधन होगा. इसके लिए इच्छुक प्रतिभागी को आयु संबंधी प्रमाण पत्र के साथ इन केंद्रों पर निबंधन कराना होगा. यह जानकारी प्रारंभिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ रजीकांत प्रवीण ने दी. उन्होंने बताया कि 13 दिसंबर को प्रतियोगिता शुरू होने से पूर्व भी प्रतियोगिता स्थल पर इच्छुक छात्र-छात्राएं निबंधन करा सकते हैं. विभिन्न आयु समूह में होने वाले इस प्रतियोगिता का विषय मिथिला पेंटिंग पर आधारित है.
प्रत्येक शनिवार को करें शक्षिक-अभिभावक बैठक
प्रत्येक शनिवार को करें शिक्षक-अभिभावक बैठक पाठयोजना व पाठटीका के साथ पठन-पाठन सुनिश्चित करने का निर्देश बीआरपी व सीआरसीसी की कार्यशाला का तीसरा दिन बरामदा पर बैठने वाले शिक्षक नपेंगेफोटो संख्या- 15परिचय- कार्यशाला में मौजूद शिक्षकगण. दरभंगा : जिले के चार प्रखंडों के बीआरपी एवं सीआरसीसी की कार्यशाला में शुक्रवार को प्रत्येक शनिवार को शिक्षक-अभिभावक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement