18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वयोवृद्ध कांग्रेसी नेता के निधन पर शोकसभा

कुशेश्वरस्थान पूर्वी . वयोवृद्घ कांंग्रेस नेता एवं पूर्व केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री बालेश्वर राम के निधन पर रविवार को पूर्वी प्रखंड के कांग्रेस कार्यालय पर पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष रामचंद्र यादव की अध्यक्षता में एक शोक सभा का आयोजन किया गया. शोकसभा में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर […]

कुशेश्वरस्थान पूर्वी . वयोवृद्घ कांंग्रेस नेता एवं पूर्व केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री बालेश्वर राम के निधन पर रविवार को पूर्वी प्रखंड के कांग्रेस कार्यालय पर पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष रामचंद्र यादव की अध्यक्षता में एक शोक सभा का आयोजन किया गया. शोकसभा में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की गयी. श्रद्घाजंलि सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि बालेश्वर बाबू के निधन से प्रखंड ही नहीं बल्कि पूरे बिहार को क्षति हुई है. मालूम हो कि बालेश्वर राम का जन्म 7 मार्च 1928 को हुआ था. वे पहली बार राजनीति में कदम रखते हुए 1952 से 1957 तक हसनपुर से विधायक रहे हैं. 1957 से 1962 तक दलसिंहसराय के विधायक एवं हायाघाट मे 1977 एवं रोसड़ा के सांसद के रूप में 1980 में आये. उनके दो पुत्र में डा. अशोक राम ने डॉक्टरी की पेशा छोड़ कर राजनीति में 1985 में आये. दूसरे पुत्र गया विवि के कुलसचिव मनोज कुमार हैं. मौके पर पूर्व प्रखंड अध्यक्ष लखन राय, बैधनाथ मुखिया , गंगा प्रसाद, मो.अब्बास , जीबछ प्रसाद अग्रवाल, रामभजन यादव, श्रीलाल मुखिया सहित पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता शोकसभा में शामिल थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel