33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस.. बजट में संशोधन के लिए कमेटी गठित

संशोधन के बाद सरकार को भेजा जायेगा बजट दरभंगा. लनामिवि के वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए सीनेट से पारित बजट में संशोधन को अंतिम रूप देने के लिए कुलपति डॉ साकेत कुशवाहा के निर्देश पर एक टीम का गठन बुधवार को किया गया है. जानकारी देते हुए कुलसचिव डॉ अजीत कुमार सिंह ने बताया कि […]

संशोधन के बाद सरकार को भेजा जायेगा बजट दरभंगा. लनामिवि के वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए सीनेट से पारित बजट में संशोधन को अंतिम रूप देने के लिए कुलपति डॉ साकेत कुशवाहा के निर्देश पर एक टीम का गठन बुधवार को किया गया है. जानकारी देते हुए कुलसचिव डॉ अजीत कुमार सिंह ने बताया कि कमेटी में डीआर-1 डॉ विजय मिश्रा, डीआर-2 डॉ विजय कुमार यादव, एएफओ सहित सहायक के रूप में साकेत कुमार, विनोदानंद झा, विश्वंभर कुमार, रंजीत कुमार व मनोज को शामिल किया गया है. वहीं इस टीम को सुपरवाइज करने के लिए भी एक कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें डॉ रतन कुमार चौधरी, प्रो अजीत कुमार चौधरी, विनय कुमार झा एवं वित्त पदाधिकारी केशव कुमार होंगे. इस पूरी प्रक्रिया की मॉनीटरिंग के लिए वित्त पदाधिकारी को अधिकृत किया गया है. कुलसचिव ने बताया कि सीनेट की बैठक में बजट का अध्ययन कर विसंगतियों को चिह्नित करने क लिए एक कमेटी का गठन किया था. वित्त पदाधिकारी के संयोजन में इस कमेटी में दरभंगा से सीनेट सदस्य डॉ रतन कुमार चौधरी, मधुबनी से डीआर-2 डॉ विजय कुमार यादव, समस्तीपुर से सीनेट सदस्य प्रो अनील सिंह, बेगूसराय से सीनेट सदस्य प्रो लाल बहादुर सिंह एवं गैर शिक्षक कोटि से सीनेट सदस्य विनय कुमार झा शामिल थे. साथ ही बजट पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए 28 फरवरी अंतिम तिथि निर्धारित थी. इस तिथि तक प्राप्त आपत्तियों पर विचार के साथ ही कमेटी ने कई बिंदुओं पर ध्यान आकृष्ट कराया है. इसी आलोक में बजट में संशोधन को अंतिम रूप देने के लिए टीम का गठन किया गया है. साथ ही इसके लिए दो दिन का समय निर्धारित किया गया है. अंतिम रूप से संशोधित बजट को सरकार के समक्ष भेजा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें