Advertisement
30 हजार बच्चे हैं विद्यालय से बाहर
विभाग से संचालित प्रोग्राम भी नहीं हो रहे सफल दरभंगा : प्रारंभिक विद्यालयों को मजबूत करने के लिए राज्य एवं केंद्र सरकार के द्वारा ढेर सारे कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं. बिहार शिक्षा परियोजना, सर्व शिक्षा अभियान एवं एनपीइजीइएल कार्यक्रम के तहत कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को विद्यालय में ठहराव एवं […]
विभाग से संचालित प्रोग्राम भी नहीं हो रहे सफल
दरभंगा : प्रारंभिक विद्यालयों को मजबूत करने के लिए राज्य एवं केंद्र सरकार के द्वारा ढेर सारे कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं. बिहार शिक्षा परियोजना, सर्व शिक्षा अभियान एवं एनपीइजीइएल कार्यक्रम के तहत कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को विद्यालय में ठहराव एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने के लिए प्रति वर्ष करोड़ों रुपये दरभंगा जिले में खर्च हो रहे हैं. बावजूद जिले की प्रारंभिक शिक्षा में बदलाव नहीं दिख रहा है. बच्चों के छीजन के लिए संचालित कार्यक्रम भी असर नहीं डाल पा रहे हैं. जिसके कारण अब भी जिले के 30 हजार बच्चे विद्यालय से बाहर हैं.
दरभंगा जिला में करीब 2073 प्राथमिक विद्यालय हैं, जिसमें कक्षा एक से पांच तक की पढ़ाई होती है. जबकि 927 मध्य विद्यालय हैं. जहां कक्षा एक से आठ तक पढ़ाई होती है. इन विद्यालयों में करीब सात लाख 50 हजार बच्चे नामांकित हैं. बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए सरकार के द्वारा कई कदम उठाये गये हैं. शिक्षकों को प्रशिक्षण देकर दक्ष करने के साथ ही समय समय पर अपडेट करने के लिए रिफ्रेसर कोर्स चलाये जा रहें है. बावजूद आशा के अनुरुप सफलता नहीं मिल पा रही है.
साइकिल, पोशाक व छात्रवृत्ति से मिली मदद
सरकार के द्वारा बच्चों को साइकिल, पोशाक एवं छात्रवृत्ति की राशि प्रदान किये जाने के कारण हालांकि पहले की तुलना में बच्चों का ठहराव हुआ है. बताया जाता है कि इन योजनाओं के संचालित होने के कारण पहले की तुलना में करीब तीस से चालीस प्रतिशत तक की कमी ड्रॉप आउट में आयी है. विद्यालयों में 75 प्रतिशत उपस्थिति के आधार पर बच्चों को छात्रवृत्ति, पोशाक व साइकिल योजना की राशि प्रदान किये जाने के कारण इसमें और भी सुधार हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement