33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

21 पंचायतों में सौर ऊर्जा जलापूर्ति योजना

पीएचइडी मंत्री महाचंद्र प्रसाद सिंह ने गुरुवार को पश्चिम चंपारण जिला के दलित व महादलित 21 बस्तियां में सौर ऊर्जा आधारित ट्यूवेल पंप मिनी जलापूर्ति योजना का उद्घाटन किया. जिसमें योगापट्टी प्रखंड के गोबरहिया, हरपुरवा कोठी, मुसहर टोली, नौतन प्रखंड के धूमनगर, सनसरैया, बैरिया प्रखंड के बगही , बघम्बरपुर, पिपरासी प्रखंड में सुजनही, भितहां प्रखंड […]

पीएचइडी मंत्री महाचंद्र प्रसाद सिंह ने गुरुवार को पश्चिम चंपारण जिला के दलित व महादलित 21 बस्तियां में सौर ऊर्जा आधारित ट्यूवेल पंप मिनी जलापूर्ति योजना का उद्घाटन किया. जिसमें योगापट्टी प्रखंड के गोबरहिया, हरपुरवा कोठी, मुसहर टोली, नौतन प्रखंड के धूमनगर, सनसरैया, बैरिया प्रखंड के बगही , बघम्बरपुर, पिपरासी प्रखंड में सुजनही, भितहां प्रखंड के रुपही टोला, बगहा-1 प्रखंड के चखनी, लौरिया प्रखंड के मठिया, मटियरिया गोबरौरा, बगहा-2 के नरवल मुसहर टोली, मधुबनी प्रखंड के खरसाल, बेतिया प्रखंड के पोखरभिंडा, चनपटिया प्रखंड के भरपटिया, लक्ष्मीपुर, मझौलिया प्रखंड के मुसहरी टोला, लाल सैरया व गौनाहा प्रखंड के परसाडीह व खैरवा पंचायत शामिल है.

पीएचडी मंत्री ने कहा कि जहां जलापूर्ति योजना नहीं लग पायी हैं, उस क्षेत्र में पानी का टिटमेंट प्लांट लगाकर पानी सप्लाई करने की योजना चल रही है. जल्द ही धरातल पर उतरेगी. उन्होंने कहा कि सभी योजनाओं के पूरा करने की समय अवधि घटा दिया हैं कि जिसका शिलान्यास किया हैं, उसका उद्घाटन भी समय से कर दिया जाये. डेढ़ साल की योजना एक साल में, एक साल की आठ महीना में पूरा करने का निर्देश पीएचइडी के अधिकारियों को दिया गया है. जदयू जिलाध्यक्ष डा. एनएन शाही ने कहा कि उनका चिकित्सा कार्य क्षेत्र लौरिया रहा है.
लौरिया से काफी पुराना नाता है. स्वच्छ जल के लिए इस सरकार ने जो मुहिम चलायी है. वह गरीबों के दिलों को छू जाने वाली है. जदयू प्रखंड अध्यक्ष कन्हैया प्रसाद ने इस दौरान बिजली व अन्य विभाग के अधिकारियों के कार्य में लापरवाही की बात सामने रखी. वही राजद के प्रखंड अध्यक्ष प्रभु यादव ने कहा कि लौरिया प्रख्ांड कार्यालय में पानी टंकी तो लग गयी लेकिन गांव तक पानी नहीं पहुंचा. पूर्व के चीनी मिल के द्वारा खुले में टैंक बनाने की वजह से सटे गांवों में पानी के खराब होने की समस्या रखी. सभा में कन्हैया कुशवाहां, नित्यानंद शुक्ला, मालिक पांडेय, संजय पाठक, मनोहर तिवारी, पैक्स अध्यक्ष सुबोध वर्मा, चिंटू तिवारी, प्रमोद राय, चंद्रशेखर मिश्र आदि उपस्थित थे.
80 प्रतिशत पानी से होती है बीमारी
नरकटियागंज की विधायक रश्मि वर्मा ने कहा कि 80 प्रतिशत बीमारी पानी से होता है. जब तक कोई स्वस्थ्य नहीं रहेगा उसकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत नहीं होगी. देश के विकास के लिए स्वच्छ जल की आवश्यकता है. गांव-गांव में भी स्वच्छ जलापूर्ति की व्यवस्था की जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें