दरभंगा (कमतौल) :बिहारमें दरभंगा जिला के जाले प्रखंड अंतर्गत अहियारी उत्तरी पंचायत में दसवां त्रिदिवसीय राजकीय अहल्या गौतम महोत्सव की शुरुआत बुधवार कोअक्षय नवमी पूजन से हुआ. अहल्या गहबर में पंडित धीरेंद्र झा के निर्देशन में यजमान ब्रह्मानंद ठाकुर द्वारा विधि विधान से पंच कन्याओं में शुमार देवी अहल्या का पूजन किया गया. पूजन के बाद हवन और उसके बाद उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच लड्डू और खीर का प्रसाद का वितरण किया गया.
इसके बाद भक्तिपूर्ण माहौल में गाजे-बाजे के साथ करीब पांच किमी दूर खिरोई नदी के किनारे अवस्थित गौतमाश्रम तक भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. जिसमें विधायक जीवेश कुमार, न्यास के अध्यक्ष डॉ. कवीश्वर ठाकुर, उपाध्यक्ष हेमन्त कुमार झा, सचिव सह सीओ अनिल कुमार मिश्रा, प्रबंधक रास बिहारी चौधरी, सदस्य अंजनी निषाद, उपेंद्र राय, मुखिया सूर्य नारायण शर्मा, सरपंच सूर्यकांत ठाकुर, सैंकड़ों की संख्या में अहियारी उत्तरी और दक्षिणी पंचायत के पुरूष-महिला श्रद्धालु सहित आसपास गांव के सैंकड़ों श्रद्धालु शामिल थे.
कलश शोभायात्रा में शामिल लोगों का गौतमाश्रम में आचार्य महावीर शरण दास की अगुवाई में स्वागत-सत्कार किया गया. ठंडा पानी पीने के बाद गौतमाश्रम के पवित्र कुंड से कलश में जल भरा गया. इसके बाद सभी लोगों को बतौर प्रसाद दो-दो सेव देकर विदा किया गया. करीब एक बजेकलश शोभायात्रा वापस अहल्यास्थान पहुंची, शोभायात्रा में शामिल लोगों को कचौड़ी, खीर और सब्जी का भोजन कराया गया.
कलश शोभायात्रा में लोगों का उत्साह देख विधायक जीवेश कुमार सहित न्यास के पदाधिकारी खुशी से फूले नहीं समा रहे नहीं थे. प्रबंधक रासबिहारी चौधरी ने बताया की 351 कन्याओं ने माथे पर कलश उठाया. जबकि, कलश शोभायात्रा में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए.
इधर, सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के लिए मंच बनकर तैयार है. न्यास के पदाधिकारियों सहित ग्रामीण अतिथियों के आने की प्रतीक्षा में पलक पांवड़े बिछाए हैं. न्यास के अध्यक्ष डॉ. कवीश्वर ठाकुर ने बताया कि अतिथियों के देर शाम पहुंचने पर महोत्सव का विधिवत उद्घाटन होगा. इसके बाद अतिथियों को सम्मानित करने की रस्म अदायगी होगी.
स्थानीय गायिका प्रज्ञा ठाकुर अतिथियों के सम्मान में स्वागत गान प्रस्तुत करेगी. इसके बाद प्रज्ञा ठाकुर और मैथिली ठाकुर के गीतों की महफिल सजेगी, जिसमें भक्ति और लोकगीतों की रसधार बहेगी. देर रात तक लोकगीत और भक्ति संगीत का श्रोता रसपान कर सकेंगे. सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत शाम चार बजे से होगी. जिसमें बजरंग म्यूजिकल ग्रुप के कलाकार अपना जलवा बिखेरेंगे.
महोत्सव के उद्घाटन के लिए कला एवं संस्कृति मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि आने वाले थे. लेकिन, कतिपय कारणों से कला एवं संस्कृति मंत्री अहल्या स्थान नहीं पहुंच रहे हैं. इनके स्थान पर योजना एवं विकास विभाग के मंत्री महेश्वर हजारी के बतौर मुख्य अतिथि अहल्या स्थान पहुंचने और उद्घाटन करने की बात कही जा रही है.
कलश शोभायात्रा के सफल आयोजन पर न्यास के सचिव सह सीओ अनिल कुमार मिश्रा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि महोत्सव के सफल आयोजन के लिए भव्य मंच और पंडाल बनाये गये हैं. महिला, पुरुष और अतिथियों के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गयी है. अहल्यास्थान आने वाले सभी पथों पर दूर तक रोशनी की व्यवस्था की गयी है. वाहनों से अहल्यास्थान आने वाले श्रद्धालु के लिए दुर्गा मंदिर में पार्किंग की व्यवस्था है. सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये गए हैं. सभी प्रमुख स्थानों पर दर्जन भर से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगायेगये हैं. करीब दो सौ की संख्या में जिला से अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया है.