दरभंगा : दरभंगा व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में आयोजित नेशनल लोक अदालत का उद्घाटन प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला जज अरुणेंद्र सिंह तथा डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया. इस अवसर पर जिला जज श्री सिंह ने कहा कि लोक अदालत के माध्यम से पक्षकार मामले का सुलभ निष्पादन करा सकते हैं. उन्होंने लोक अदालत के लाभ पर विस्तार से चर्चा की. लोक अदालत में मामलों के निष्पादन के लिए 14 बेंच गठित की गयी थी. बेंच में पीठासीन पदाधिकारी के रूप में एक न्यायिक दंडाधिकारी और एक अधिवक्ता को शामिल किया गया था.
पीठासीन पदाधिकारी के रूप में परिवार अदालत के प्रधान न्यायाधीश शैलेंद्र कुमार, प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजित कुमार सिन्हा, पंचम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रूपेश देव, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी दिलीप कुमार वर्मा, अवर न्यायाधीश आशुतोष खेतान, अवर न्यायाधीश दीपक कुमार, अवर न्यायाधीश राजेश कुमार द्विवेदी, अवर न्यायाधीश अजय कुमार, अवर न्यायाधीश रजनीश रंजन, अवर न्यायाधीश अमित कुमार, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी दीपांजन मिश्र, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी विवेक चंद्र वर्मा, शैलेन्द्र कुमार, मनीष कुमार सहित अन्य न्यायालय कर्मी, पक्षकार और अधिवक्ता मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन प्राधिकार के सचिव विनोद कुमार गुप्ता ने किया.