37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: बोधगया में बौद्ध भिक्षु का शव बरामद, आंध्र प्रदेश का रहने वाला था मृतक, जांच में जुटी पुलिस

Bihar News: बिहार के गया जिले में स्थित बोधगया में बौद्ध भिक्षु का शव पेड़ से लटकता बरामद हुआ है. इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Bihar News: बिहार के गया जिले में स्थित बोधगया में बौद्ध भिक्षु का पेड़ से लटकता शव बरामद किया गया है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. गुरुवार को भिक्षु का शव बरामद हुआ है. इस घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. स्थानीय लोगों ने डायल 112 पर पुलिस को मामले की सूचना दी. इसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई. जानकारी के अनुसार बौद्ध भिक्षु आंध्र प्रदेश का रहने वाला था. वहीं, भिक्षु के शव के पास से एक झोला भी बरामद किया गया है. इसमें ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, तार, चाभी, चाकू आदि था. इसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

शव के पास से मिले झोले से भिक्षु की पहचान की गई है. 44 वर्षीय हाऊवार्ट डेविड संजीब के रूप में भिक्षु की पहचान हुई. यह आंध्र प्रदेश का रहने वाला था. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शव को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस अधिकारी इस मामले में कुछ भी कहने से परहेज कर रहे है. हालांकि, पुलिस मामले की जांच में जुटी है. हर एगंल से मामले की जांच की जा रही है. पुलिस पता लगा रही है कि यह आत्महत्या है या फिर किसी ने हत्या की घटना को अंजाम दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद कुछ पता चल सकेगा.

Also Read: बिहार: आठ बड़ी नदियों ने खतरे के निशान को किया पार, बाढ़ का बढ़ा खतरा, मुख्यमंत्री ने अफसरों को किया अलर्ट
आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस

मौके पर मौजूद एक पुलिसकर्मी ने जानकारी दी है कि पुलिस को फोन के माध्यम से घटना की सूचना मिली है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचने के बाद देखा कि बौद्ध भिक्षु का शव पेड़ से लटका हुआ है. इसके बाद बोधगया थाने को घटना की सूचना दी गई. बोधगया थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है. पुलिस तस्वीर और आधार कार्ड के जरिए पता लगा रही है कि मृतक यहां क्यों आया था और कहां ठहरा था. हत्या व आत्महत्या दोनों एंग्ल से मामले की जांच की जा रही है. पुलिस की जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा.

Also Read: बिहार में बारिश के बाद धान की रोपनी ने पकड़ी रफ्तार, किसानों के खिले चहरे, जानें कैसे होगा फायदा

चोर ने किशोरी की हत्या की

मुजफ्फरपुर में थाना क्षेत्र के मीरपुर गांव में चोरी की नीयत से घर में घुसे कथित चोर ने किशोरी की हत्या कर दी. उसकी पहचान गांव के स्व नागेंद्र पासवान की पुत्री गीता कुमारी (16) के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी के अनुसार, गीता कुमारी अपनी मां मंतुरनी देवी के साथ घर में साेयी थी. झमाझम बारिश हो रही थी. इसी बीच टूटी खिड़की से एक व्यक्ति ने उसके घर में प्रवेश किया. मोबाइल सहित अन्य सामान चोरी कर रहा था. इसी क्रम में मां-बेटी की नींद खुल गयी. इसका विरोध करने पर उसने गीता कुमारी को मारपीट कर गर्दन दबा दिया. इसके कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद उसकी मां के चींखने-चिल्लाने पर पड़ोसी दौड़ कर आये, तब तक वह फरार हो चुका था.

Also Read: BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड कुछ देर में होगा जारी, सेंटर पर पहुंचने से पहले जान लें ये जरूरी नियम

मामले को लेकर मंतुरनी देवी ने गांव के अमन कुमार को पहचान लिया. नोकझोंक के दौरान अमन कुमार के हाथ का बाला वहीं गिर गया है. उसे पुलिस जब्त कर ले गयी है. घटना के बाद से आरोपी घर छोड़कर फरार बताया जा रहा है. इधर, प्रभारी थानाध्यक्ष राजकिशोर राय ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया है. पुलिस के अनुसार आवेदन मिलने के साथ आगे की कार्रवाई की होगी.

सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका को मारा चाकू

मुजफ्फरपुर शहर के सदर थाना अंतर्गत खबड़ा इलाके में सिरफिरे आशिक ने अपनी प्रेमिका को चाकू से गोद कर जख्मी कर दिया. ग्रामीणों की भीड़ जुटते ही युवक मौके से भाग गया. परिजनों ने जख्मी युवती को गंभीर हालत में शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. आइसीयू में उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. वह इलाजरत है. सूत्रों की मानें तो युवक अपनी प्रेमिका से नाराज था. उसका आरोप है कि उसकी प्रेमिका उसे धोखा दे रही है. इससे खफा होकर उसने हत्या की नीयत से उसके घर में घुस कर उसे चाकू से गोद दिया. इस मामले में युवती के परिजन कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं. सदर थानेदार कुंदन कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों से सूचना मिली कि एक युवती को चाकू मार दिया गया है. मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की गयी है. लिखित आवेदन मिलने पर इस मामले में कानून संगत कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें