13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति के लिए काउंसेलिंग एक जुलाई से, जानें इस दिन बांटे जाएंगे नियुक्ति पत्र

बिहार में प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति के लिए काउंसेलिंग एक जुलाई से होगी. यह काउंसेलिंग कक्षा एक से पांच वीं तक के रिक्त शिक्षक पदों के लिए होगी. इसके अलावा चार जुलाई को प्रखंड मुख्यालयों में पंचायत स्तरीय नियोजन इकाइयों के लिए काउंसेलिंग होनी है.

पटना. छठे चरण के प्राथमिक शिक्षक नियोजन से जुड़ी उन नियोजन इकाइयों में एक, दो और चार जुलाई को काउंसेलिंग होने जा रही है, जहां विभिन्न वजहों से अभी तक काउंसेलिंग नहीं हो सकी थी. काउंसेलिंग के बाद 18 जुलाई से 22 जुलाई तक चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटे जायेंगे. शिक्षा विभाग ने इस संदर्भ में रविवार को काउंसेलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है. विभागीय अधिसूचना के मुताबिक प्रखंड नियोजन इकाइयों के लिए जिला मुख्यालय पर काउंसेलिंग एक जुलाई को होगी. यह काउंसेलिंग कक्षा छह से आठ वीं वर्ग के शिक्षक पद के लिए होगी. दो जुलाई को प्रखंड स्तरीय नियोजन इकाइयों के लिए जिला स्तर पर काउंसेलिंग होगी.

रिक्त शिक्षक पदों के लिए होगी काउंसेलिंग

यह काउंसेलिंग कक्षा एक से पांच वीं तक के रिक्त शिक्षक पदों के लिए होगी. इसके अलावा चार जुलाई को प्रखंड मुख्यालयों में पंचायत स्तरीय नियोजन इकाइयों के लिए काउंसेलिंग होनी है. यह काउंसेलिंग भी कक्षा एक से पांच तक के रिक्त पदों के लिए होगी. शिक्षा विभाग की अधिसूचना के मुताबिक अब तक काउंसेलिंग प्रक्रिया पूरी न करने वाली नियोजन इकाइयों को काउंसेलिंग के लिए मेधा सूची 18 जून तक एनआइसी की वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी.

Also Read: Bihar News: 9वीं में प्रवेश के लिए एक से 15 जुलाई तक प्रवेशोत्सव, शिक्षा मंत्री ने अफसरों को दिया टास्क
चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज चेक किये जायेंगे

साथ ही इन नियोजन इकाइयों को मेधा सूची पर आपत्ति के निराकरण के बाद 25 जून तक अंतिम मेधा सूची जारी करनी होगी. अधिसूचना में नियोजन इकाइयों के लिए काउंसेलिंग कराने का यह अंतिम मौका दिया गया है. अगर नियोजन इकाइयां काउंसेलिंग नहीं कराती हैं तो उनके खिलाफ विधि संगत कार्यवाही की चेतावनी भी दी है. अधिसूचना के मुताबिक काउंसेलिंग के बाद चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज चेक किये जायेंगे.

शारीरिक शिक्षा : 24 को काउंसेलिंग

पटना. शारीरिक शिक्षा और स्वास्थ्य अनुदेशकों के लिए विशेष काउंसेलिंग का शेड्यूल जारी किया गया है. काउंसेलिंग 24 जून को होगी और नियुक्ति पत्र दो से नौ जुलाई के बीच बांटे जायेंगे. यह काउंसेलिंग उन इकाइयों में होनी हैं, जहां 12 मई को काउंसेलिंग हो गयी थी, लेकिन रिक्तियां रह गयी हैं. वैसी नियोजन इकाइयों में भी काउंसेलिंग होनी हैं, जहां नियोजन समिति गठित होने के बाद काउंसेलिंग नहीं हुई. अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों को 28 मई को नियुक्ति पत्र बांटे जा चुके हैं. शेड्यूल के मुताबिक 17 जून को मेधा सूची का प्रकाशन होगा. जिला स्तर पर काउंसेलिंग कर अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच और अंतिम मेधा सूची 24 जून को तैयार करना है. 25 को जून कोटिवार रिक्ति के अनुसार चयन सूची का एनआइसी पोर्टल पर प्रकाशन होगा.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें