11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में कोरोना से 7 मौतें और, गुरुवार को 6393 नये कोरोना पॉजिटिव केस

Bihar Coronavirus News Live: पटना में 24 घंटे में पटना में कोरोना से छह लोगों की माैत हो गयी. बुधवार को पटना एम्स में 14 वर्षीय लड़की समेत तीन मरीजों की कोरोना से मौत हो गयी. हर पल की अपडेट जानने के लिए पढ़ते रहे प्रभात खबर

लाइव अपडेट

कोरोना का जिलेवार आंकड़ा

गुरुवार को कटिहार व पश्चिम चंपारण जिले में 96-96, औरंगाबाद में 90, भोजपुर में 88 व 88, रोहतास व किशनगंज में 79-79, मधुबनी में 76, कैमूर में 70, लखीसराय में 62,अररिया में 59, सीतामढ़ी में 54, बांका में 52, सुपौल में 51, जहानाबाद में 49,गोपालगंज व खगड़िया में 47-47, नवादा में 44, अरवल में 42, शेखपुरा में 13 व शिवहर में आठ नये कोरोना संक्रमित पाये गये. साथ ही अन्य राज्यों के 66 लोग भी कोरोना संक्रमित हुए हैं.

जहां 100 से अधिक नये संक्रमित पाये गये

गुरुवार को जिन जिलों में 100 से अधिक नये संक्रमित पाये गये हैं, उनमें भागलपुर में 273, सहरसा में 256, नालंदा में 215, बेगूसराय में 209, मुजफ्फरपुर व सारण में 192-192, मुंगेर में 191, दरभंगा में 187, गया में 179, समस्तीपुर में 162, जमुई में 133, पूर्णिया में 128, मधेपुरा व वैशाली में 118-118, सीवान में 107 व पूर्वी चंपारण में 102 नये संक्रमित पाये गये.

बिहार कोरोना अपडेट

बिहार में पिछले 24 घंटे में 6,393 नये कोरोना संक्रमित पाये गये. इनमें पटना जिले में सर्वाधिक 2275 नये केस पाये गये. पटना जिले में कोरोना संक्रमण दर सर्वाधिक 23.02% है, जबकि राज्य की औसत संक्रमण दर अभी 3.51% है. इस दौरान राज्य में सात लोगों की मौत हो गयी, वहीं 3669 लोग स्वस्थ हुए. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ कर 31,374 हो गयी हैं, जबकि रिकवरी रेट घटकर 94.34% हो गयी है. एक लाख 82 हजार 374 सैंपलों की जांच की गयी.

अधिक संक्रमण दर वाले जिले

पटना 20.65%

जहानाबाद 6.82%

जमुई 6.13%

भागलपुर 5.88%

सहरसा 4.43%

बांका 4.22%

मुजफ्फरपुर 3.97%

मुंगेर 3.88%

बेगूसराय 3.51%

समस्तीपुर 3.38%

बक्सर 3.06%

गया 3.07%

बेगूसराय में कोरोना विस्फोट

बेगूसराय में कोरोना विस्फोट हुआ है. जिला में 157 नए मामले पाए गये हैं जिसके बाद अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 796 हो गयी है.

पिछले तीन दिनों में 19 कोरोना मरीजों की मौत

बिहार में तीसरी लहर ने अब तेज हो गयी है. रोजाना हजारों कोरोना मरीज तो सामने आ ही रहे हैं. अब लोगों की जानें भी लगातार जा रही है. पिछले तीन दिनों में 19 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. बुधवार को राज्यभर में 7 मरीजों की मौत हुई. वहीं इससे पहले दो दिनों में 12 मरीजों की मौत हुई थी. पटना एम्स समेत अन्य अस्पतालों में मौत के मामले सामने आये हैं. वहीं बुधवार को पहली बार बड़ी तादाद में मरीज स्वस्थ भी हुए हैं.

मकर संक्रांति पर रहेगी सख्ती लागू

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में सभी जिलों को संक्रमण की दर पर नजर रखने को कहा गया है. मकर संक्रांति पर भीड़ नही होने देने तथा नदी घाटों पर भी सख्ती बरतने का का निर्देश सभी डीएम को दिया गया. बैठक में मकर संक्रांति को देखते हुए जिलों को कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया गया.

मास्क चेकिंग अभियान तेज

पटना जिले में मास्क चेकिंग के लिए 10 धावा दल तथा 34 अन्य टीम द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. इस क्रम में बुधवार को 581 लोगों से 16650 रुपये जुर्माना राशि वसूली की गयी. कोरोना की तीसरी लहर में मास्क चेकिंग अभियान में अब तक 225650 रुपये जुर्माने की वसूली की जा चुकी है.

बिहार में सक्रिय केसों की संख्या में लगातार इजाफा बना चिंता का विषय

बिहार में कोरोना संक्रमण की दर बेशक तेज है. इस संदर्भ में बिहार के लिए राहत की बात यह है कि यहां कोविड के सक्रिय केसों की संख्या पड़ोसी राज्यों सहित समूचे पूर्वी भारत की तुलना में अभी सबसे कम है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक 12 जनवरी तक बिहार में सक्रिय केसों की संख्या 28659 है. बिहार के पड़ोसी राज्यों में कोविड की संख्या इससे कहीं ज्यादा है.

भोजपुर में मिले 28 पॉजिटिव केस, 395 केस एक्टिव

भोजपुर में कोरोना का कहर लगातार जारी है. प्रतिदिन कोरोना संक्रमित लोग मिल रहे हैं. इसकी चपेट में कई डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी, अधिकारी, जज व बच्चे शामिल हैं. बुधवार को जिले में 28 लोग पॉजिटिव पाये गये हैं. अब जिले का आंकड़ा 395 पहुंच गया है. कुल एक्टिव केस 395 है.

ऑफलाइन पढ़ाई पर लगा कोरोना का ताला, ऑनलाइन की व्यवस्था नहीं

गोपालगंज. कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए एक बार फिर शिक्षण संस्थानों पर लॉकडाउन का ताला लग गया है. जारी गाइडलाइन के अनुसार ऑनलाइन पढ़ाई जारी है. लेकिन जिले के सरकारी स्कूलों के छात्र आखिर पढ़े तो कैसे. यहां किसी भी सरकारी स्कूल में ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था नहीं है.

श्री गुरु गोविंद सिंह अस्पताल में मिले 42 संक्रमित

पटना सिटी. श्री गुरु गोविंद सिंह अस्पताल में बुधवार को 200 कोविड मरीजों की जांच हुई, जिसमें एंटिजन किट से 172 सैंपलों की हुई जांच में 42 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है, जबकि 130 की रिपोर्ट निगेटिव आयी है.

अस्पताल में तीन डॉक्टर और सात कर्मी संक्रमित

पटना. नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बुधवार को हुए कोविड मरीजों की जांच में 191 लोगों के सैंपलों की जांच की गयी जिसमें 81 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. प्राचार्य डॉ हीरा लाल महतो ने बताया कि अस्पताल के 8 डॉक्टरों व सात कर्मियों की जांच हुई जिनमें तीन डॉक्टर और सात कर्मी संक्रमित मिले हैं. प्राचार्य ने कहा कि संक्रमित सभी डॉक्टर व कर्मी होम आइसोलेशन में हैं.

कोरोना गाइडलाइन में कोई छूट नहीं

बिहार में कोरोना की बढ़ती संख्या को देखते हुए सख्ती में कोई छूट नहीं दी जायेगी. सभी जिलों को संक्रमण की दर पर नजर रखने को कहा गया है. मकर संक्रांति के मौके पर भीड़ नही होने देने का निर्देश सभी डीएम को दिया गया है. मुख्य सचिव आमिर सुबहानी की अध्यक्षता में बुधवार को क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक हुई. बैठक में मकर संक्रांति को देखते हुए जिलों को कोरोना गाइड लाइन का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया गया.

बंद हुआ आरबीआई का एक्सचेंज काउंटर

पटना. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआइ) ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए अगले आदेश तक एक्सचेंज काउंटर को बंद कर दि‍या गया है. यहां फटे-पुराने नोट बदले जाते हैं. साथ ही नये नोट आमलोगों को मुहैया कराया जाता है. दस दिनों में लगभग 175 से अधिक कर्मचारी और अधिकारी कोरोना संक्रमि‍त हो चुके हैं. इसे देखते हुए बैंक परि‍सर में बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर पूरी तरह प्रति‍बंध लगा दि‍या गया है.

हल्के लक्षण वाले बुजुर्गों के लिए अलग से कोविड वार्ड

पटना जिले में कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रोन से जंग की तैयारियां तेज कर दी गयी हैं. गंभीर व मध्यम लक्षण वाले मरीजों के इलाज के लिए अलग से कोविड वार्ड बनाने का निर्णय लिया गया है. कोरोना मरीजों के लिए जिले के पीएमसीएच, एनएमसीएच, आइजीआइएमएस और पटना एम्स के अलावा 93 प्राइवेट अस्पताल, पीएचसी व अनुमंडलीय अस्पतालों व होटल अशोका, पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स आदि जगहों पर कोविड मरीजों के इलाज की व्यवस्था की गयी है. संबंधित जगहों पर अलग से पांच से सात बेड बुजुर्गों के लिए रिजर्व रखने को कहा गया है. इनमें सामान्य लक्षण वाले तथा 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले वृद्ध को भर्ती कर इलाज किया जायेगा.

कोरोना के खौफ के कारण वापस लौटने लगे प्रवासी

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण लॉकडाउन लगने की आशंका से डर कर दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, सूरत आदि शहरों से काम करनेवाले प्रवासी लौटने लगे हैं. इसमें श्रमिक प्रवासियों की संख्या अधिक है. प्रवासियों के लौटने को लेकर आनेवाली ट्रेनों में आरक्षित सीट फुल है. ट्रेनों में वेटिंग चल रही है. दूसरे शहरों में काम को लेकर जानेवाले प्रवासियों का होली के समय आना होता है. लेकिन, कोरोना को लेकर दो माह पहले लौट रहे हैं. पटना जंक्शन पर बोरिया में सामान लेकर झुंड में मुंबई से आये प्रवासियों ने बताया कि कोरोना फिर से बढ़ने लगा है. इसलिए काम छोड़ कर आना पड़ा. अभी आने में सुविधा हुई है. लॉकडाउन लग जाता तो फिर मुश्किल होता.

पटना में कोरोना से छह और लोगों की मौत

पटना में बुधवार को कोरोना से छह और लोगों की मौत हो गयी. अलग-अलग अस्पतालों के 16 डॉक्टर भी पॉजिटिव पाये गये हैं. वहीं 24 घंटे के अंदर पटना जिले में कोरोना के 2014 नये मरीज मिले हैं. इनमें सात साल के बच्चे से लेकर 72 साल तक के बुजुर्ग शामिल हैं. हालांकि थोड़ी राहत की बात है कि जिले में 24 घंटे के अंदर 1544 लोगों ने कोरोना को मात दी है.

पटना में एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंची 13 हजार के पार

पटना में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 13 हजार 375 हो गयी है. पटना सहित पूरे बिहार में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का प्रतिशत 94.65 है. पॉजिटिव मरीजों में 98 प्रतिशत मरीज होम क्वारेंटिन में इलाज करा रहे हैं. यहां बता दें कि एक दिन पूर्वजिले में 2002 नये मरीज पॉजिटिव पाये गये थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें