8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Coronavirus in Bihar : एम्स में कोरोना से दो दिनों में दो लोगों की गयी जान, पटना में मिले 32 नये पॉजिटिव

पटना एम्स में दो दिनों के अंदर दो लोगों की मौत कोरोना से हो गयी जबकि 10 मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है.

फुलवारीशरीफ. पटना एम्स में दो दिनों के अंदर दो लोगों की मौत कोरोना से हो गयी जबकि 10 मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है.

एम्स कोरोना नोडल आॅफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में खगड़िया के 75 वर्षीय उग्र मोहन सिंह जबकि पटना की 35 वर्षीया सुनीता देवी की मौत हो गयी.

वहीं दो दिनों में एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 10 नये मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी. जिनमें सारण, पटना, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, दरभंगा के मरीज शामिल हैं. इसके अलावा एम्स में तीन लोगों ने कोरोना को मात दे दी जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.

इधर, आइजीआइएमएस के निदेशक डॉ एनआर विश्वास ने बुधवार को कोरोना की वैक्सीन लगवायी है. शाम करीब साढ़े चार बजे उन्हें वैक्सीन लगायी गयी.

वैक्सीन लगवाने के बाद वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं. डॉ विश्वास जुलाई महीने में कोरोना पॉजिटिव हुए थे और तब उनकी स्थिति गंभीर हो गयी थी. उन्हें पटना एम्स के आइसीयू में भर्ती कराना पड़ा था. कई दिनों तक वह आइसीयू में रहे थे.

करीब सवा महीने तक वे कोरोना पॉजिटिव रहे थे. इसके बाद काफी कमजोर होने के कारण अगले एक माह तक घर पर आराम करना पड़ा.

पटना में मिले 32 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज

पटना में बुधवार को 32 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिले में हाल के दिनों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में तेजी से गिरावट आयी है. इसके साथ ही जिले में अब तक 52,109 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. इनमें 412 की मौत हो चुकी है.

वहीं जिले में 832 एक्टिव केस हैं. कोरोना के ज्यादातर मरीज अब अपने घर पर ही रहकर ठीक हो रहे हैं. इसके कारण अस्पतालों में कोरोना वार्ड के ज्यादातर बेड खाली पड़े हैं.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel