10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना के पीएमसीएच से सीवान की कोरोना संदिग्ध महिला फरार, प्रशासन अलर्ट

कोरोना वायरस की संदिग्ध एक 72 वर्षीय महिला रविवार की सुबह पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) से फरार हो गयी. इसकी जानकारी होते ही पीएमसीएच (PMCH) में पहले कोरोना संदिग्ध महिला की खोजबीन की गई. इसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई

सीवान. कोरोना वायरस की संदिग्ध एक 72 वर्षीय महिला रविवार की सुबह पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) से फरार हो गयी. इसकी जानकारी होते ही पीएमसीएच (PMCH) में पहले कोरोना संदिग्ध महिला की खोजबीन की गई. इसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. PMCH के एक अधिकारी ने बताया कि है कि सीवान की निवासी संदिग्ध महिला की रिपोर्ट अभी नहीं आयी है. रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है. बिहार में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बिहार का सीवान जिला कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट बन गया है. बिहार में सबसे अधिक कोराना पॉजिटिव मरीज सीवान जिला से मिले हैं. शनिवार रात को तीन लोगों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही बिहार में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 64 हो गई है. वहीं इसमें सिर्फ सिवान जिले के 29 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिले है. बिहार में पिछले तीन दिनों में कोरोना के मामलों में काफी बढ़ोतरी हुई है.

सीवान कोरोना का बना हॉटस्पॉट

बिहार में कोरोना वायरस के प्रसार कम नहीं हो रहा है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. बिहार में सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मरीज सीवान जिले से मिले है. सीवान में सबसे पहले कोरोना पॉजिटिव ओमान से लौटा हुआ युवक में पाया गया था. ओमान से वह 21 मार्च को सीवान लौटा था. इसके बाद उसके परिवार के लोग उससे संक्रमित हो गये. ओमान से लौटा हुआ युवक के जितने भी लोग संपर्क में आये हैं, उन लोगों में कोरोना संक्रमित होने का खतरा बढ़ गया है. प्रशासन ने सभी परिवार वालों की जांच करायी. इसके बाद सीवान में कोरोना संक्रमित होने का पता चला. वहीं, बिहार में शुक्रवार को कोरोना संक्रमित मरिजों की संख्या 60 थी. इसे देखते हुए मुख्य सचिव ने सारण के प्रमंडलीय आयुक्त और डीआइजी को सीवान में कैंप करने का निर्देश दिया है.

सर्वाधिक तेजी से कोरोना फैलाने वाला मरीज सीवान के रघुनाथपुर प्रखंड के पंजवार गांव का निवासी है. उसने सिर्फ 10 दिनों में 24 संबंधियों के बीच कोरोना वायरस का प्रसार कर दिया. ओमान से वह 21 मार्च को सीवान लौटा था. लक्षण के अधार में उसका सैंपल 30 मार्च को लिया गया था. तब से उसके संपर्क में आने वाले लोगों में पॉजिटिव होने का सिलसिला थम नहीं रहा है. गुरुवार को उसके संपर्क में आने वाले 14 लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया. रघुनाथपुर के इस मरीज के संपर्क में आने वाले और दो कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टी शुक्रवार को हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें