26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Corona Vaccine in Bihar : 10 के बाद हो सकता है फ्रंट लाइन वर्करों का टीकाकरण, अब तक हुए 70 हजार रजिस्ट्रेशन

जिले में 10 फरवरी के बाद फ्रंट लाइन वर्करों को वैक्सीन लगाने की शुरुआत हो सकती है. इसको लेकर तेजी से तैयारियां की जा रही हैं.

पटना . जिले में 10 फरवरी के बाद फ्रंट लाइन वर्करों को वैक्सीन लगाने की शुरुआत हो सकती है. इसको लेकर तेजी से तैयारियां की जा रही हैं. इसके लिए जिले के 70 हजार से ज्यादा फ्रंट लाइन वर्करों का रजिस्ट्रेशन करवाया जा चुका है.

अगले कुछ दिनों में उनकी सूची और बढ़ सकती है. जिले में अभी स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगायी जा रही है. इनका वैक्सीनेशन 10 फरवरी तक पूरा होने की उम्मीद है. इसके तुरंत बाद फ्रंट लाइन वर्करों को वैक्सीन लगायी जाने लगेगी. हालांकि वैक्सीनेशन पूरी तरह से ऐच्छिक है.

अपनी मर्जी से ही कोई इसे लेगा. इसके लिए उन पर कोई दबाव नहीं बनाया जायेगा. फ्रंट लाइन वर्करों में पुलिसकर्मी, विभिन्न सरकारी कार्यालयों के कर्मी, सफाईकर्मी शामिल हैं. इनके वैक्सीनेशन के बाद ही आम लोगों को वैक्सीन लगायी जायेगी.

टारगेट के मुकाबले 59% ही हुआ वैक्सीनेशन

जिले में वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत 16 जनवरी से हुई थी. पहले चरण में सिर्फ स्वास्थ्यकर्मियों को ही वैक्सीन लगायी जा रही है. जिले के 38 हजार स्वास्थ्यकर्मियों का रजिस्ट्रेशन वैक्सीन के लिए किया गया था.

गुरुवार शाम तक 6,471 स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगायी जा चुकी थी. हालांकि टारगेट से करीब आधे ही स्वास्थ्यकर्मी अभी तक वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आये हैं. जिले में टारगेट के मुकाबले मात्र 59% स्वास्थ्य कर्मियों का ही वैक्सीनेशन हो पाया है.

माना जा रहा है वैक्सीनेशन को लेकर कई तरह की भ्रांतियों और अफवाहों के कारण बहुत से स्वास्थ्यकर्मी इसे लेना नहीं चाह रहे हैं. डर को खत्म करने के लिए पिछले दिनों कई बड़े डॉक्टरों ने आगे बढ़ कर वैक्सीन ली है. बुधवार को आइजीआइएमएस के निदेशक डॉ एनआर विश्वास ने वैक्सीन ली थी.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें