30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Corona update : बिहार में मिले कोरोना के 38 नए संक्रमित, अस्पतालों में हुआ मॉकड्रिल

कोरोना के नये संक्रमितों में पटना जिले में 17, भागलपुर में छह, बांका में दो, पूर्वी चंपारण में एक, गया में तीन, कैमूर में एक, खगड़िया में एक, मुंगेर में तीन, नालंदा में एक, पूर्णिया में दो और रोहतास में एक नया संक्रमित पाया गया है.

बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान 11 जिलों में कुल 38 नये संक्रमित पाये गये हैं. पिछले दिनों की तुलना में संक्रमितों की संख्या कम हुई है. इधर संक्रमण की पहचान को लेकर 32302 सैंपलों की जांच की गयी. नये संक्रमितों में पटना जिले में 17, भागलपुर में छह, बांका में दो, पूर्वी चंपारण में एक, गया में तीन, कैमूर में एक, खगड़िया में एक, मुंगेर में तीन, नालंदा में एक, पूर्णिया में दो और रोहतास में एक नया संक्रमित पाया गया है.

पटना में 17 नये कोरोना पॉजिटिव मिले

पटना में सोमवार को 17 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इनमें 12 मरीज पटना के और चार दूसरे जिलों के रहने वाले हैं. एक मरीज पटना एम्स में भर्ती है. वहीं हाल के दिनों में सामने आये 90 मरीज होम आइसोलेशन में रह रहे हैं. इसमें पटना के 81 और दूसरे जिलों के 9 मरीज हैं. सोमवार को पटना में 5066 सैंपलों की जांच की गयी. एनएमसीएच में हुई जांच में छह संक्रमित पाये गये.

अस्पतालों में मॉकड्रिल

आइजीआइएमएस और पीएमसीएच समेत पटना जिले के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में सोमवार को कोरोना से निबटने के लिए मॉकड्रिल की गयी. इसमें अस्पतालों में लगे ऑक्सीजन प्लांट और कोरोना वार्ड तक ऑक्सीजन सप्लाइ लाइन को चेक किया गया. इसमें देखा गया कि अगर कोरोना के केस बढ़ते हैं और मरीजों को यहां भर्ती कराने की नौबत आयी, तो कितनी तैयारी है. मॉकड्रिल में अस्पतालों के बेड और अन्य सुविधाओं को भी देखा गया.

सिविल सर्जन कार्यालय की ओर से जानकारी दी गयी कि जिले के सभी मेडिकल कॉलेजों, गुरु गोविंद सिंह अस्पताल, पटना सिटी, बख्तियारपुर, बाढ़, दानापुर आदि के अनुमंडलीय अस्पतालों में मॉकड्रिल हुई.

Also Read: पटना में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच कोविड वैक्सीनेशन पड़ा ठप, खाली हाथ लौट रहे लोग, जानें ताजा हालात
तैयारियों को जांचा-परखा गया 

आइजीआइएमएस के अधीक्षक डॉ मनीष मंडल ने बताया कि मॉकड्रिल में हमने अपनी तैयारियों को जांचा और परखा. वहीं पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ विद्यापति चौधरी ने बताया कि पीएमसीएच में ऑक्सीजन की सप्लाइ लाइन को जांचा-परखा गया. यहां कोविड वार्ड में 36 बेड तैयार हैं और सभी बेडों पर ऑक्सीजन की सुविधा है और 15 बेड पर वेंटिलेटर भी है. उन्होंने बताया कि सोमवार को वार्ड में मात्र एक मरीज भर्ती था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें