बेतिया़ : बैरिया थाना के सिरिसिया मठिया गांव में बुधवार की रात एक वृद्ध महिला झुलस गयी़ झुलसी महिला शेख हारून की पत्नी जैबुन नेशा (70) है़ बताया जाता कि अर्द्धरात्रि में जलता हुआ दीया लेकर शौचालय जा रही थी . अचानक कपड़े में आग पकड़ लेने से गंभीर रूप से झुलस गयी़
Advertisement
बस पर लदे सामान में फंसा था तार वृद्ध महिला झुलसी
बेतिया़ : बैरिया थाना के सिरिसिया मठिया गांव में बुधवार की रात एक वृद्ध महिला झुलस गयी़ झुलसी महिला शेख हारून की पत्नी जैबुन नेशा (70) है़ बताया जाता कि अर्द्धरात्रि में जलता हुआ दीया लेकर शौचालय जा रही थी . अचानक कपड़े में आग पकड़ लेने से गंभीर रूप से झुलस गयी़ बेतिया साइकिल […]
बेतिया साइकिल बाइक भिड़ंत में तीन घायल
बैरिया थाना क्षेत्र के संतघाट चौक के समीप बुधवार की देर शाम बाइक साइकिल के भिड़ंत में तीन लोगों घायल हो गये़ सभी का इलाज एमजेके अस्पताल में चल रहा है़ घायल की पहचान जिला मालदा के पलिया चौक निवासी मुहम्मद अमरुद्धीन खन का पुत्र मो समीउल्लाह खान, बाइक चालक श्रीनगर थाना क्षेत्र के पुजहा पटजीरवा गांव निवासी रामआश्रय मुखिया एवं जयप्रकाश के रूप में हुई है़ बताया जाता है कि साइकिल सवार नगर के महावत टोला में रहकर कपड़ा का कार्य कर रहा था़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement