गोपालगंज से नहीं हो रही मांग के अनुसार बिजली सप्लाई
Advertisement
शेष जगहों को विभाग चिन्हित कर रहा है़
गोपालगंज से नहीं हो रही मांग के अनुसार बिजली सप्लाई बेतिया : बकाये में दर्जनों गांवों की बिजली काट चुका विभाग अब शहर में भी अपनी चाबुक चलायेगा़ पहले नोटिस होगी, फिर बकायेदार मुहल्ले की बत्ती गुल होगी़ इसके बाद भी भुगतान नहीं होने पर विभाग सर्टिफिकेट केस करेगा़ इसके लिए विभाग ने तैयारी शुरू […]
बेतिया : बकाये में दर्जनों गांवों की बिजली काट चुका विभाग अब शहर में भी अपनी चाबुक चलायेगा़ पहले नोटिस होगी, फिर बकायेदार मुहल्ले की बत्ती गुल होगी़ इसके बाद भी भुगतान नहीं होने पर विभाग सर्टिफिकेट केस करेगा़ इसके लिए विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है़ जानकारी के मुताबिक, बिजली विभाग का शहर में करीब 10 करोड़ से अधिक का बकाया है़ विभाग की ओर से कई बार चेतावनी देने के बाद भी बकायेदार उपभोक्ता भुगतान नहीं कर रहे हैं. इसको लेकर विभाग गांवों की बिजली काटने के तर्ज पर शहर में भी बकायेदार मुहल्लों को चिन्हित करने में जुटा है़ जिन मुहल्लों में अधिक बकायेदार होंगे, उनकी बत्ती गुल कर दी जायेगी़
होगी सख्ती
शहरवासियों पर 10 करोड़ से अधिक है िबजली िबल बकाया
शहरी मुहल्लों में बकायेदारों की गुल होगी बत्ती
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement