बजे मछली व्यवसायी सिकंदर अपने िबजनेस पार्टनर मोहम्मद अरमान और अंबुज के साथ लौट रहे थे घर
Advertisement
बेलबाग बंगाली कॉलोनी दुर्गा मंडप के पास हुई घटना
बजे मछली व्यवसायी सिकंदर अपने िबजनेस पार्टनर मोहम्मद अरमान और अंबुज के साथ लौट रहे थे घर हमला लेन-देन के विवाद को ले सहयोगियों ने ही चाकू से गोदा बेितया : शहर के बेलबाग बंगाली कॉलोनी दुर्गा मंडप के समीप सहयोगियों ने मछली व्यवसायी को चाकू से गोद कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. […]
हमला
लेन-देन के विवाद को ले सहयोगियों ने ही चाकू से गोदा
बेितया : शहर के बेलबाग बंगाली कॉलोनी दुर्गा मंडप के समीप सहयोगियों ने मछली व्यवसायी को चाकू से गोद कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.
घायल व्यवसायी मुफस्सिल थाना के पर्वतीय टोला के भोला यादव का पुत्र सिकंदर यादव बताया गया है. सिकंदर को चाकू पेट व सिर में लगी है.
स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए गर्वमेंट मेडिकल कॉलेज सह एमजेके अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज कर रहे चिकित्सकों ने व्यवसायी का बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. घटना के बारे में बताया जाता है कि बुधवार की देर रात करीब 10.30 बजे मछली व्यवसायी सिकंदर अपने बिजनेस पार्टनर बसवरिया के मोहम्मद अरमान व अंबूज कुमार के साथ पवर्तीया टोला घर जा रहे थे. लेन-देन को लेकर सिकंदर व उसके पार्टनरों के बीच विवाद हुई.
सिकंदर की हालत बनी हुई है गंभीर
इस बीच पाटनरों ने सिकंदर को चाकू से गोद दिया. सिकंदर को चाकू पेट व सिर में लगी है. जख्मी हालत में सिकंदर जब शोर मचाया,तो आरोपी अंधेरे का फायदा उठा कर फरार हो गये. मुफस्सिल थानाध्यक्ष जितेन्द्र प्रसाद ने बताया कि प्रथम दृष्टया घटना लेन-देन को लेकर घटी है. अभी सिकंदर की हालत गंभीर बनी हुई है. जिससे उसका बयान दर्ज नहीं किया जा गया है. घायल के बयान के बाद से ही मामला स्पष्ट हुआ कि पार्टनरों ने क्यों सिकंदर को चाकू से गोदा?
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement