23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब के साथ दो गिरफ्तार

दस लीटर कच्चा स्पिरिट व शराब बनाने का उपकरण बरामद पंचायतवार प्रतिदिन गश्ती अभियान तेज मझौलिया : थाना क्षेत्र के बखरिया तथा बारवा-सेमरा घाट में गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष हरिश्चंद्र ठाकुर के नेतृत्व में थाना की पुलिस पदाधिकारी ने संयुक्त अभियान चलाकर दस लीटर कच्चा शराब के साथ दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया़ […]

दस लीटर कच्चा स्पिरिट व शराब बनाने का उपकरण बरामद

पंचायतवार प्रतिदिन गश्ती अभियान तेज
मझौलिया : थाना क्षेत्र के बखरिया तथा बारवा-सेमरा घाट में गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष हरिश्चंद्र ठाकुर के नेतृत्व में थाना की पुलिस पदाधिकारी ने संयुक्त अभियान चलाकर दस लीटर कच्चा शराब के साथ दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया़ बखरिया पंचायत के लाल सरैया चौक से तथा सेमरा से दर्जनों शराब बनाने वाले उपकरण, प्लास्टिक ड्राम को जब्त की तथा दर्जनों उपकरणों समेत शराब को विनिष्ट किया गया़ थानाध्यक्ष श्री ठाकुर ने बताया कि शराब छापेमारी में बारवा सेमरा घाट से दो शराब कारोबारियों में बेतिया-मुफस्सिल थाना के बसवरिया निवासी मो़ लदन तथा सेमरा घाट निवासी राजकेश्वर राम को दस लीटर कच्चा स्पिरिट के साथ गिरफ्तार किया गया है़
जिनके खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा गया़ श्री ठाकुर ने बताया कि अवैध शराब कारोबारी तथा पियक्कड़ों के छापेमारी के लिए पदाधिकारी का टीम बनाकर पंचायतवार प्रतिदिन गश्ती अभियान तेज कर दिया गया है़ अब पूर्ण रूप से थाना क्षेत्र में शराब बंदी को लेकर अभियान चलाया जायेगा़ गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ के दौरान कुछ नाम बताया गया है़ जिनके खिलाफ छापेमारी की जायेगी़ छापेमारी में दारोगा सुधीर कुमार, उदय कुमार, रजनीकांत झा, राम अयोध्या शर्मा सहित कई पुलिस बल शामिल थे.
समकालीन अभियान में नौ गिरफ्तार
मझौलिया . समकालीन अभियान के तहत थाना के विभिन्न जगहों से पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार किया़ थानाध्यक्ष हरिश्चंद्र ठाकुर ने बताया कि न्यायालय द्वारा निर्गत एनबीडब्लू वारंटी के तहत नथूनी मियां, सेनुअरिया पंचायत के कमलेश सहनी समेत नौ लोगों को जेल भेजा जा रहा है़ वहीं कांड के अनुसंधानकों को विशेष निर्देश दिया गया है कि वारंटियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी रहेगी़
दो प्राथमिक अभियुक्त गिरफ्तार
नौतन. थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में सरपंच सुगांती देवी के घर तोड़ फोड़ करने वाले आरोपी सोमारी मुखिया और सुकट मुखिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया़ इस कांड में संलिप्त अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है़
वारंटी गिरफ्तार
योगापट्टी : स्थानीय पुलिस ने रविवार को छापेमारी करते हुए कचहरी टोली से एक वारंटी को गिरफ्तार किया है़ गिरफ्तार वारंटी कैलाश प्रसाद को जेल भेज दिया गया़ इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह ने की़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें