विचार-विमर्श. नप बोर्ड की बैठक में िलये गये कई फैसले
Advertisement
शहरी करदाताओं के सेफ्टी टैंक की होगी मुफ्त सफाई
विचार-विमर्श. नप बोर्ड की बैठक में िलये गये कई फैसले यदि आपने नगर परिषद के सभी कर समय से भुगतान कर दिया है, तो अब आपके शौचालय की टंकी मुफ्त में साफ हो जायेगी. इसके लिए कोई भुगतान नहीं करना होगा़ नप को आवेदन के साथ टैक्स भुगतान की रसीद देनी होगी़ इसके बाद नप […]
यदि आपने नगर परिषद के सभी कर समय से भुगतान कर दिया है, तो अब आपके शौचालय की टंकी मुफ्त में साफ हो जायेगी. इसके लिए कोई भुगतान नहीं करना होगा़ नप को आवेदन के साथ टैक्स भुगतान की रसीद देनी होगी़ इसके बाद नप की सफाई करनेवाली टीम आपके दरवाजे पर आकर सेफ्टी टैंक की सफाई फ्री में करेगी़
बेतिया : नये सभापति अनीस अख्तर की अध्यक्षता में पहली बार हुई बोर्ड की बैठक शहरवासियों व शहर के लिए कई राहत लेकर आयी़ सेफ्टी टैंक की सफाई फ्री कर दी गई़ दो शिफ्ट में शहर में नाली व कूड़ा सफाई कराने की सहमति बनी़ क्लीन व सुंदर बेतिया पर सार्थक चर्चा हुई़
कई और योजनाओं पर सभापति व पार्षदों की ओर प्रस्ताव आया, जिसे बोर्ड के निर्णय पर लागू करने के लिए पहल की गई़ हालांकि बैठक में कई बार तीखी बहस भी हुई़ पूर्व और वर्तमान सभापति मुद्दों पर भिड़ते नजर आये़ कुछ प्रस्ताव पर सभी ने मेज थपथपा स्वागत की तो कुछ का जमकर विरोध हुआ़
बैठक की शुरुआत नये सभापति अनीस अख्तर के अभिनंदन से हुआ़ पूर्व सभापति जनक साह ने सबसे आगे बढ़कर अभिनंदन किया. उसके बाद परिचय का दौड़ शुरू हुआ. परिचय-पात्र के बाद नगर परिषद के सभागार में बैठक शुरू हुई. बैठक की अध्यक्षता नप सभापति अनीस अख्तर ने की. संचालन इओ विपिन कुमार ने की. बैठक में वार्ड पार्षद अभिषेक पांडेय, कमला देवी, केशव राज, हरेन्द्र प्रसाद, सिटी मैनजेर मुजिबल हक, कर्मी रमन कुमार, संजीव कुमार आदि मौजूद रहे.
अब संवेदक नगर परिषद के ट्रिपर का प्रयोग नहीं कर सकेंगे. अगर प्रयोग करते पकड़े जाते हैं,तो संबंधित संवेदक पर नप प्रशासन सीधे प्राथमिकी दर्ज करायेगी. शनिवार को नप बोर्ड की हुई बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया. बोर्ड की बैठक में कई वार्ड पार्षदों ने नप के सफाई उपकरणों के रख-रखवा पर बढ़ रहे खर्च का मुद्दा सदन में उठाया. इसको गंभीरता से लेते हुए नप सभापति अनीश अख्तर ने नप के सफाई उपकरणों के बाहरी स्तर पर प्रयोग करने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने का निर्देश इओ विपिन कुमार को दिया.
ये हुए फैसले
कर अपडेट होने पर मुफ्त होगी शौचालय टैंक की सफाई
नप के सफाई उपकरणों का बाहरी काम में नहीं किया जायेगा प्रयोग.
ट्रिपर का ठेकेदार नहीं कर सकेंगे प्रयोग
दो शिफ्टों में होगी शहर में सफाई
ट्रिपर के प्रयोग
पर ठेकेदारों पर होगी एफआइआर
राहत
नये नप सभापति की अध्यक्षता में नप बोर्ड की हुई पहली बैठक, लिये गये कई निर्णय
सभापति अनीस अख्तर ने शौचालय टैंक की मुफ्त सफाई का लाया प्रस्ताव, सभी पार्षदों ने मेज थपथपा किया स्वागत
होल्डिंग टैक्स समेत नप के सभी टैक्स का भुगतान करनेवालों को ही मिलेगा मुफ्त सफाई योजना का लाभ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement