मैनाटांड. करंट लगने से एक बिजली मिस्त्री की मौत मौके पर ही हो गयी़ घटना इनारवा थाना क्षेत्र की इनारवा गांव की है़ मृतक की पहचान मैनाटांड़ निवासी प्रभु साह के पुत्र राज कुमार (25 वर्षीय) के रूप में हुई है़
Advertisement
440 वोल्ट के करंट से मिस्त्री की मौत
मैनाटांड. करंट लगने से एक बिजली मिस्त्री की मौत मौके पर ही हो गयी़ घटना इनारवा थाना क्षेत्र की इनारवा गांव की है़ मृतक की पहचान मैनाटांड़ निवासी प्रभु साह के पुत्र राज कुमार (25 वर्षीय) के रूप में हुई है़ 440 वोल्ट प्रवाहित तार की चपेट में आने से राज कुमार की मौत हुई […]
440 वोल्ट प्रवाहित तार की चपेट में आने से राज कुमार की मौत हुई है़ इधर ग्रामीणों ने आनन-फानन में बिजली मिस्त्री को पीएचसी ले गये़ जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया़
ग्रिड से शटडाउन लेकर कर रहा था काम : बताया जाता है कि ग्रिड से शट डाउन लेकर राज कुमार कार्य कर रहा था़ इसी बीच मिस्त्री से बिना पूछे ग्रिड में कार्य कर रहे ऑपरेटर ने विद्युत सप्लाई कर दी़ जिसके कारण राज कुमार की मौत मौके पर ही हो गयी़
परिजन व लोगों ने िकया हंगामा
ग्रिड में कार्य कर रहे ऑपरेटर की गलती का हवाला देकर परिजनों ने अस्पताल परिसर व ग्रिड में जमकर बवाल काटा़ हंगामा कर रहे लोगों ने बताया कि जब राज कुमार के द्वारा ग्रिड से शट डाउन लिया गया था तो किसी परिस्थिति में ऑपरेटर द्वारा विद्युत आपूर्ति बहाल की गई़ आक्रोशित ग्रामीण ऑपरेटर को गिरफ्तार करने व मुआवजा की मांग कर रहे थे़ इधर हंगामा देख विद्युत ऑपरेटर ग्रिड के पीछे के रास्ते से फरार हो गया़
आक्रोशितों को समझाने पहुंची पुलिस
लोगों का आक्रोश देख मैनाटांड़ , इनारवा व पुरूषोतमपुर पुलिस पहुंच गई़ पुलिस द्वारा आश्वासन दिया गया कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement