तीन दिनों तक चलेगा कार्यक्रम, प्रेरणा केंद्र की होगी स्थापना
Advertisement
चंपारण सत्याग्रह कार्यक्रम आज से
तीन दिनों तक चलेगा कार्यक्रम, प्रेरणा केंद्र की होगी स्थापना बेतिया : चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष को लेकर जिले में पांच प्रेरणा केंद्रों की स्थापना का शुभारंभ आज शुक्रवार से होगा़ प्रथम चरण में चनपटिया के रानीपुर रमपुरवा गांव से इसकी शुरूआत की जा रही है़ जहां तीन दिनों तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होगे़ आयोजक […]
बेतिया : चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष को लेकर जिले में पांच प्रेरणा केंद्रों की स्थापना का शुभारंभ आज शुक्रवार से होगा़ प्रथम चरण में चनपटिया के रानीपुर रमपुरवा गांव से इसकी शुरूआत की जा रही है़ जहां तीन दिनों तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होगे़ आयोजक देवेंद्र किशोर झा व शंभु सिंह ने बताया कि शुक्रवार को रानीपुर रमपुरवा पंचायत के तीनों राजकीय बुनियादी विद्यालय में छात्रों से संवाद किया जायेगा़
गीत व नारे की प्रतियोगिता होगी़ फिर संवाद के अनुभव पर चर्चा कार्यक्रम होंगे़ शाम चार से पांच बजे तक स्वंय सेवकों व रात में 2,3 टोलों में बैठक होगी़ अगले दिन 16 जुलाई को सुबह साढ़े पांच बजे से वृंदावन विद्यालय से प्रभात फेरी निकाली जायेगी़ साढ़े सात बजे से एक घंटे की सभा होगी़ फिर शाम 4 बजे से खेल कूद होगा़ अंतिम दिन 17 जुलाई को श्रमदान व समीक्षा बैठक होगा़
बता दे कि शताब्दी वर्ष को लेकर पांच चरणों में कार्यक्रम तय की गयी है़ रानीपुर रमपुरवा के बाद सिरिसिया अड्डा, भितिहरवा, बहुअरवा लखनशेन व मधुबनी में कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement