11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्रेकअप से नाराज हो मांगी थी रंगदारी

राजद प्रवक्ता के भाई से रंगदारी का मामला, सिम कार्ड विक्रेता को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार माशूका से ब्रेकअप से नाराज सिरफिरे आशिक ने रंगदारी मांग परिजन संग पुलिस की बेचैनी बढ़ा दी थी़ वह अब सलाखों के भीतर जा चुका है, साथ ही फरजी आइडी पर सिमकार्ड मुहैया कराने वाला भी गिरफ्तार हुआ […]

राजद प्रवक्ता के भाई से रंगदारी का मामला, सिम कार्ड विक्रेता को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार

माशूका से ब्रेकअप से नाराज सिरफिरे आशिक ने रंगदारी मांग परिजन संग पुलिस की बेचैनी बढ़ा दी थी़ वह अब सलाखों के भीतर जा चुका है, साथ ही फरजी आइडी पर सिमकार्ड मुहैया कराने वाला भी गिरफ्तार हुआ है़
बेतिया : सिरफिरे आशिक ने राजद प्रवक्ता के भाई सह मसाला व्यवसायी सैफी अहमद से दस लाख की रंगदारी मांगी थी़ वह प्रेमिका से ब्रेकअप होने से नाराज था़ लिहाजा परिजनों को तंग करने की नीयत से आरोपी युवक इमाम हुसैन ने फरजी आइडी पर सिमकार्ड खरीदे और फिर सैफी अहमद को दो दफा फोन कर दस लाख रुपये रंगदारी मांग ली़ मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी युवक इमाम हुसैन व सिमकार्ड विक्रेता जयप्रकाश को जेल भेज दिया है़
रंगदारी प्रकरण से परदा उठाते हुए एएसपी अभियान राजेश कुमार ने बताया कि आरोपी युवक इमाम हुसैन श्रीनगर थाना के पूंजहा सिंघही का रहने वाला है़ वह शहर में हास्पिटल रोड पर स्थित राजद के जिला प्रवक्ता तनवीर अहमद उर्फ पौली की दवा की दुकान पर काम करता था़ इसी दौरान उसका संपर्क एक युवती से हो गया़ मामले की जानकारी होने पर उसे दुकान से हटा दिया
गया था़ इसके बाद आरोपी इमाम परेशान रहने लगा और परिजनों को सबक सिखाने की ठान ली़ कुछ तरकीब नहीं सूझी तो उसने फरजी आइडी जुटाई और बैरिया के पखनाहा निवासी प्रिंस मोबाइल के प्रोपराइटर जयप्रकाश कुमार से संपर्क किया़ फरजी आइडी पर जयप्रकाश ने उसे सिमकार्ड मुहैया कराया़ इसके बाद प्लान के अनुसार उसने एक जुलाई की रात में राजद प्रवक्ता के भाई सह मसाला व्यवसायी सैफी अहमद के मोबाइल पर फोन कर पांच लाख रुपये की मांग की़ इसके बाद अगले दिन शाम में उसने फिर से सैफी अहमद को फोन कर रंगदारी की रकम को दस लाख बढ़ा दिया़ एएसपी ने बताया कि मामले में इमाम हुसैन व फरजी आइडी पर सिमकार्ड मुहैया कराने वाले जयप्रकाश के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दी गई है़
प्रेमिका से ब्रेकअप के बाद परिजनों को तंग करने की नीयत से फरजी आइडी पर सिमकार्ड खरीद कर मांग लिये दस लाख रुपये
राजद प्रवक्ता पौली अहमद की दवा की दुकान पर काम करता था आरोपी युवक इमाम
एक जुलाई को राजद प्रवक्ता के भाई मसाला व्यवसायी सैफी अहमद को फोन कर मांगे थे पांच लाख रुपये
दो जुलाई की शाम फिर किया फोन, पांच से बढ़कर दस लाख रुपये मांगी रंगदारी
पहले भी परिजनों को कर चुका है परेशान
इस मामले का खुलासा करने में पुलिस को बहुत ज्यादा होमवर्क नहीं करना पड़ा़ चूंकि सिरफिरा इमाम इससे पहले भी परिजनों को तबाह कर चुका था, लिहाजा रंगदारी का मामला आते ही पहला शक इमाम पर जाहिर किया गया़ लिहाजा पुलिस ने इमाम की खोजबीन शुरू कर दी़ हिरासत में लेकर कड़ाई से पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उससे सारा जुर्म कबुल लिया़ साथ ही जयप्रकाश का भी नाम बता दिया़
गर्लफ्रेंड से बात करने के नाम पर फेक आइडी से लिया सिमकार्ड
फरजी आइडी पर सिमकार्ड देना जयप्रकाश कुमार को भारी पड़ गया है़ पुलिस गिरफ्त में आये जयप्रकाश ने बताया कि उसे तनिक भी पता नहीं था कि इमाम यह सिमकार्ड रंगदारी मांगने के लिए प्रयोग करेगा, नहीं तो वह कभी सिमकार्ड मुहैया नहीं कराता़ बकौल जयप्रकाश आरोपी इमाम हुसैन ने उससे गर्लफ्रेंड से बात करने के नाम पर फरजी आइडी से सिमकार्ड उससे ली थी़
दो माह से फोन पर कर रहा था परेशान
राजद के जिला प्रवक्ता तनवीर अहमद उर्फ पौली का कहना है कि उनके दुकान पर कार्य करने वाला आरोपी इमाम हुसैन दो माह से उनके परिवार के लोगों को रंगदारी के फोन कर परेशान करता था़ कई बार उसे समझाया गया, नहीं माना तो पुलिस से इसकी शिकायत की गई़ श्री अहमद का कहना है कि इमाम हुसैन का मामा अजीम आलम लगातार 11 वर्षों से उनकी दुकान पर काम किया है़ बाद में उसकी ज्वाइनिंग सीआईएसएफ हरियाणा में हो गई़
इसके बाद अजीम की पैरवी पर उसके भांजे इमाम को उन्होंने कार्य पर रखा था़ तनवीर ने प्रेम प्रसंग की बात को सिरे से खारिज किया है तथा इसे रंगदारी का मामला बताया है़
इमाम के पिता मोतिहारी पुलिस में हैं तैनात : रंगदारी मांगने के मामले में सलाखों के भीतर गये इमाम हुसैन के पिता मोतिहारी पुलिस में तैनात है़ राजद प्रवक्ता तनवीर ने बताया कि इसी को देखते हुए इमाम को उन्होंने कार्य पर रखा था़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें