18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों के सहयोग से हुआ गरीब लड़की का विवाह

हरनाटांड़ : लौकरिया थाना क्षेत्र के नयागांव रामपुर गांव के लोगों ने एक अनूठी मिशाल पेश की है. गांव के लोगों ने चंदा इकठ्ठा कर एक गरीब लड़की की शादी करायी. गुरुवार को रामपुर काली मंदिर में मु ढेली की पुत्री लक्ष्मी की शादी लौरिया थाना क्षेत्र के रामगोखुला निवासी चन्द्र किशोर सहनी से ग्रामीणों […]

हरनाटांड़ : लौकरिया थाना क्षेत्र के नयागांव रामपुर गांव के लोगों ने एक अनूठी मिशाल पेश की है. गांव के लोगों ने चंदा इकठ्ठा कर एक गरीब लड़की की शादी करायी. गुरुवार को रामपुर काली मंदिर में मु ढेली की पुत्री लक्ष्मी की शादी लौरिया थाना क्षेत्र के रामगोखुला निवासी चन्द्र किशोर सहनी से ग्रामीणों के सहयोग से कराया गया. लक्ष्मी का परिवार अत्यंत ही गरीब है. पिता तो बहुत दिन पहले मौत हो गई थी.

बूढ़ी मां को लक्ष्मी की शादी की चिंता थी. युवा समाजसेवी दारा सिंह, प्रकाश पटेल, मनोज यादव, सिकन्दर मुखिया, बेचन कुशवाहा ने लड़का देख कर लक्ष्मी का रिश्ता तय कर दिया. गुरुवार को बरात आयी तो पूरे गांव के लोगों ने बरातियों की काफी खातिरदारी की. सभी ने लक्ष्मी को उपहार देकर नम आंखों से सुखमय जीवन व्यतीत करने का आशीर्वाद देकर विदा किया.
कन्यादान दारा सिंह ने किया. नयागांव रामपुर पंचायत की जनता ने इस ईद के पर्व पर कुछ अलग करने की ठानी थी. लोगों ने एक गरीब लड़कियों की शादी कराने का निर्णय लिया. तैयारी शुरु कर दी और पूरे मोहल्ले से चंदा जमा किया. लक्ष्मी का पति चन्द्रकिशोर सहनी दिल्ली में प्राइवेट कंपनी में स्टील बर्तन बनाने का काम करता है. इस मौके जयसिंह, राजेश मास्टर, अशोक तिवारी, राजू, अाद्या यादव, अरविन्द कुमार सिंह, अशोक कुमार, सुषमा देवी, कलावती देवी ,मनोरमा देवी, रिमा सिंह आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें