बेतिया : बरात में आयी दूल्हे की चचेरी बहन की गैंगरेप के बाद हत्या कर दी गयी़ नाबालिग का हाथ-पैर रुमाल से बांध उसके साथ गैंगरेप किया गया. इसके बाद रस्सी से गला घोंट शव गेंहू के खेत में फेंक दिया गया. घटना जगदीशपुर थाने के नयका टोला की है़ मंगलवार की सुबह ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है़ एसडीपीओ संजस झा ने भी मौके पर पहुंच घटना का जायजा लिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है़
Advertisement
दूल्हे की बहन की गैंगरेप के बाद हत्या
बेतिया : बरात में आयी दूल्हे की चचेरी बहन की गैंगरेप के बाद हत्या कर दी गयी़ नाबालिग का हाथ-पैर रुमाल से बांध उसके साथ गैंगरेप किया गया. इसके बाद रस्सी से गला घोंट शव गेंहू के खेत में फेंक दिया गया. घटना जगदीशपुर थाने के नयका टोला की है़ मंगलवार की सुबह ग्रामीणों की […]
जानकारी के अनुसार, मझौलिया थाना के गोड़ा करमवा के दशरथ सहनी के पुत्र की सोमवार को शादी थी़ बरात जगदीशपुर के नयका टोला आयी थी़ दूल्हे की 11 वर्षीय चचेरी बहन भी बरात में आयी थी़ शाम को नाश्ता के बाद बराती
दूल्हे की बहन…
वापस जनवासा में ठहरने के लिए चले गये़ लेकिन, पीड़िता दुल्हन के घर पर ही रुक गयी़ पड़ोसियों के मुताबिक, रात करीब तीन बजे कुछ लोग आये और दरवाजे पर चारपाई पर सो रही पीड़िता को खाना खिलाने ले जाने के लिए उसे अपने साथ ले गये़ इसके बाद वह वापस नहीं लौटी़ सुबह पीड़िता के साथ में बरात आयी लड़कियों ने उसके नहीं मिलने की बात बताई़
इसके बाद लोग उसे खोजने में जुट गये़ घंटे भर खोजबीन के बाद गेहूं के खेत में पीड़िता की लाश मिली़ उसके हाथ-पैर रुमाल से बंधे हुए थे़ अंदरूनी अंगों से खून निकल रहा था़ परिजनों ने इसकी सूचना जगदीशपुर पुलिस को दी़ सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गयी़ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया़
बरातियों पर शक की सुई
गैंगरेप के बाद हत्या के इस मामले की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है़ प्रारंभिक जांच में पुलिस के शक की सुई बरात में आये युवकों पर टिकी है़ माना यह जा रहा है कि पीड़िता उन युवकों को जानती होगी, तभी वह उनके साथ खाना खाने के लिए चलने के लिए तैयार हुई़ वहीं दूसरी ओर दुल्हन के रिश्तेदारों पर भी पुलिस संदेह जता रही है़ कोट…
दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है़ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है़ इसके बाद गैंगरेप की बात की पुष्टि हो सकती है़ जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जायेगा़ पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है़
राजेश कुमार, एएसपी
जगदीशपुर थाना क्षेत्र के नयका टोला की घटना
मझौलिया के गोड़ा करमवा गांव से आयी थी बरात
रुमाल से हाथ-पैर बांध हैवानों ने की दरिंदगी, रस्सी से गला घोंट हत्या के बाद गेहूं के खेत में फेंका शव
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement