जगदीशपुर थाना क्षेत्र के नयका टोला की घटना
Advertisement
बरात आयी दूल्हे की बहन की गैंगरेप के बाद हत्या
जगदीशपुर थाना क्षेत्र के नयका टोला की घटना मझौलिया के गोड़ा करमवा गांव से आयी थी बरात बेतिया : बरात आयी दूल्हे की चचेरी नाबालिग बहन का हाथ-पैर रूमाल से बांध उसके साथ गैंगरेप किया और गला घोंट उसकी हत्या कर दी़ घटना जगदीशपुर थाने के नयका टोले की है़ मझौलिया थाने के गोड़ा करमवा […]
मझौलिया के गोड़ा करमवा गांव से आयी थी बरात
बेतिया : बरात आयी दूल्हे की चचेरी नाबालिग बहन का हाथ-पैर रूमाल से बांध उसके साथ गैंगरेप किया और गला घोंट उसकी हत्या कर दी़ घटना जगदीशपुर थाने के नयका टोले की है़ मझौलिया थाने के गोड़ा करमवा के दशरथ सहनी के पुत्र की सोमवार को शादी थी़ बरात जगदीशपुर के नयका टोले आयी थी़ दूल्हे की 11 वर्षीय चचेरी बहन भी बरात में आयी थी़ शाम को नाश्ता के बाद बराती वापस जनवासा में ठहरने के लिए चले गये़
पीड़िता दुल्हन के घर पर ही रुक गयी़ पड़ोसियों के मुताबिक, रात तीन बजे कुछ लोग आये और दरवाजे पर चारपाई पर सो रही पीड़िता को खाना खिलाने के लिए उसे अपने साथ ले गये़ इसके बाद वह वापस नहीं लौटी़ घंटे भर खोजबीन के बाद गेहूं के खेत में पीड़िता की लाश मिली़ उसके हाथ-पैर रूमाल से बंधे हुए थे़ अंदरूनी अंगों से खून निकल रहा था़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement