नगर के पितांबरा सिनेमा हॉल में सैकड़ों की संख्या में पहुंचे युवा सेना के कार्यकर्ता
Advertisement
युवा सेना ने बाजीराव मस्तानी फिल्म का पोस्टर जलाया
नगर के पितांबरा सिनेमा हॉल में सैकड़ों की संख्या में पहुंचे युवा सेना के कार्यकर्ता बाजीराव पेशवा के फिल्म में हुए चित्रण पर जतायी आपत्ति बेतिया : संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ ने शुक्रवार को रिलीज होने के के साथ दर्शकों की भीड़ सिनेमाघरों तक पहुंचा दी. लेकिन वही बाजीराव पेशवा को वीर […]
बाजीराव पेशवा के फिल्म में हुए चित्रण पर जतायी आपत्ति
बेतिया : संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ ने शुक्रवार को रिलीज होने के के साथ दर्शकों की भीड़ सिनेमाघरों तक पहुंचा दी. लेकिन वही बाजीराव पेशवा को वीर देशभक्त मानने वाले शिव सेना के कार्यकर्ताओं को इस फिल्म के रोमांटिक सीन आक्रोश फूट पड़ा.
सोमवार को नगर के पितांबर सिनेमा हॉल में पहुंच कर शिव सेना के युवा सेना के कार्यकर्ताओं ने हंगामा खड़ा कर दिया. पहले तो कार्यकर्ता इस फिल्म को परदा पर चलाने से रोका. लेकिन जब उनकी बात नहीं बनी तो वे फिल्म का पोस्टर ही सिनेमाघर में जलाना शुरू कर दिये.
नगर प्रमुख बिट्टू दूबे ने कहा कि भारतीय इतिहास के वीर महापुरूष बाजीराव पेशवा का इस फिल्म में गलत चित्रण किया गया है. बाजीराव पेशवा की भूमिका सिनेमा दिखा कर उनके समर्थकों को ठोस पहुंचाया गया है. इस फिल्म पर सेंसर बोर्ड को रोक लगानी चाहिए थी. इस आंदोलन में चंदन सिंह, दीपक आर्य, सूरज सिंह, लालबाबू कुमार, नवीन सिंह , रितिक राज, रोबीन सिंह, राजू कुमार, गोविंद कुमार व निशांत उपध्याय समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement