7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऐसी मस्ती कहां मिलेगी, श्याम नाम रस पी ले…

बेतिया : चढ़वा दे बाबा श्याम, निशान मेरा चढ़वा दे. हारे हारे हारे तुम हारे के सहारे. ऐसी मस्ती कहां मिलेगी श्याम नाम रस पी ले. खाटू ना जाऊं तो जी घबराता है, देख के तेरी सूरत को मन हर्षाता है. भर दे रे श्याम झोली भर दे, ना बहलाओ बातों में झोली मेरी भर […]

बेतिया : चढ़वा दे बाबा श्याम, निशान मेरा चढ़वा दे. हारे हारे हारे तुम हारे के सहारे. ऐसी मस्ती कहां मिलेगी श्याम नाम रस पी ले. खाटू ना जाऊं तो जी घबराता है, देख के तेरी सूरत को मन हर्षाता है. भर दे रे श्याम झोली भर दे, ना बहलाओ बातों में झोली मेरी भर दे. मेरी छोटी सी ध्वजा बनवा दे ओ मम्मी, मैं तो खाटू धाम जाऊंगा.. जैसे भजनों के साथ गुरुवार को नगर में श्याम भक्तों ने श्याम बाबा जन्मोत्सव मनाया.

श्याम भक्त आदित्य अग्रवाल ने बताया कि श्याम जन्मोत्सव के मौके पर प्रतिवर्ष महिला पुरुष श्याम भक्तों द्वारा निशान शोभायात्रा निकाली जाती है. इसी क्रम में इस वर्ष भी निशान यात्रा का आयोजन किया गया है. यात्रा लाल बाजार से जोड़ा शिवालय मंदिर से निकल तीन मूर्ति चौक, सोआ बाबू चौक से होते हुए लाल बाजार स्थित श्याम मंदिर में पहुंची. जहां श्याम भक्तों द्वारा बाबा का जयकारा किया गया.
गाजे-बाजे के साथ निकली यात्रा में श्याम भक्त महिला, पुरुष और बच्चे अपने हाथों में श्याम निशान रूपी ध्वजा को लेकर झूमते गाते चल रहे थे. शोभायात्रा में श्याम बाबा की तस्वीर आकर्षक तरीके से सजाकर बग्गी पर रखी गई थी. निशान शोभायात्रा में गुलजारीलाल सिकारिया, मनोज चौधरी, मुरारी जगनानी, विवेक सिकारिया, दिनेश शर्मा, राजकुमार सोमानी, विकास बंका, सुशीला सिकारिया, तारा सोमानी, शारदा शर्मा सहित अन्य शामिल रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें